बैंकों का फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) भारत में बचत का काफी लोकप्रिय साधन है. इसमें लोगों का काफी भरोसा है और इसे काफी सुरक्षित रिटर्न माना जाता है. बैंक भी एफडी में तमाम तरह की अनूठी स्कीम लेकर आ रहे हैं, जैसे एक हफ्ते से लेकर एक साल जैसे शॉर्ट अवधि के जमा पर भी एफडी का लाभ. तो अगर आप कम समय में रिटर्न कमाना चाहते हैं तो इनमें पैसा लगा सकते हैं. हम आपको बता रहे हैं कि एक साल से कम के लिए किस बैंक के एफडी में बेहतर रिटर्न मिल सकता है. (फाइल फोटो)
आपको एक साल की शॉर्ट अवधि के लिए एफडी में पैसा लगाना है ओर ज्यादा रिटर्न चाहिए तो आप बड़े बैंकों की जगह छोटे फाइनेंस बैंकों की योजनाओं में निवेश कर सकते हैं. उदाहरण के लिए उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक एक साल के एफडी पर 6.25 फीसदी का रिटर्न दे रहा है. सीनियर सिटीजन के लिए यह 6.75 फीसदी का रिटर्न दे रहा है. (फाइल फोटो)
इसी तरह उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक एक साल के एफडी पर 6.50 फीसदी ब्याज दे रहा है. सर्वोदय स्माल फाइनेंस बैंक एक साल के एफडी पर 6.50 फीसदी का ब्याज दे रहा है. सीनियर सिटीजन को यह 6.75 फीसदी का ब्याज दे रहा है. (फाइल फोटो: PTI)
कई और छोटे बैंक भी बेहतर रिटर्न दे रहे हैं. उदाहरण के लिए इक्विटास स्माल फाइनेंस बैंक एक साल के एफडी पर 6.35 फीसदी का रिटर्न दे रहा है. सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दर 6.85 फीसदी है. ईएसएफ स्माल फाइनेंस बैंक एक साल के एफडी पर 6.50 फीसदी का ब्याज दे रहा है, सीनियर सिटीजन के लिए यह 7 फीसदी है. (फाइल फोटो: Getty Images)
अगर बड़े निजी बैंकों में बेहतर रिटर्न की बात करें तो एक साल के एफडी पर RBL बैंक 6.10 फीसदी का रिटर्न दे रहा है. सीनियर सिटीजन के लिए यह रिटर्न 6.60 फीसदी है. इसी तरह येस बैंक एक साल के एफडी पर 6 फीसदी की रिटर्न दे रहा है, सीनियर सिटीजन के लिए यह 6.50 फीसदी है. (फाइल फोटो: Getty Images)
इंडसइंड बैंक एक साल के एफडी पर 6 फीसदी ब्याज दे रहा है, सीनियर सिटीजन के लिए यह 6.50 फीसदी है. डीसीबी बैंक एक साल के एफडी पर 5.80 फीसदी ब्याज दे रहा है, सीनियर सिटीजन के लिए यह 6.30 फीसदी है. (फाइल फोटो: Getty Images)
सार्वजनिक बैंकों की बात करें तो एक साल के एफडी पर यूनियन बैंक 5 फीसदी रिटर्न दे रहा है, सीनियर सिटीजन के लिए यह 5.50 फीसदी है. केनरा बैंक 5.20 फीसदी ब्याज दे रहा है, सीनियर सिटीजन के लिए यह 5.70 फीसदी है.(फाइल फोटो: Getty Images)
दूसरी तरफ, भारतीय स्टेट बैंक एक साल के एफडी पर सिर्फ 4.40 फीसदी का रिटर्न दे रहा है, सीनियर सिटीजन के लिए यह 4.90 फीसदी है. तो आप एफडी में एक साल के लिए बेहतर रिटर्न चाहिए तो छोटे बैंकों का रुख करना होगा. छोटे बैंकों में थोड़ा जोखिम होता है, लेकिन सभी बैंक रिजर्व बैंक के रेगुलेशन से संचालित होते हैं. (फाइल फोटो: Getty Images)