लोगों के बीच कोरोना वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए कछ सरकारी बैंकों ने स्पेशल एफडी की पेशकश की है. इन एफडी में निवेश करने पर वह ग्राहकों को सामान्य से अधिक ब्याज की पेशकश कर रही हैं. (Photo : Getty)
एफडी पर ज्यादा ब्याज पाने के लिए लोगों को कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक डोज लगवाना अनिवार्य है. तभी वो इस ज्यादा ब्याज वाली एफडी का लाभ उठा सकते हैं. इतना ही नहीं सरकारी बैंकों की ये योजना एक सीमित अवधि के लिए ही है.
(Photo : AFP)
सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक ने वैक्सीन लगवाने वाले ग्राहकों के लिए एफडी पर 0.30% की अतिरिक्त ब्याज देने का ऑफर निकाला है. ग्राहकों को ये ब्याज 999 दिन की एफडी पर मिलेगा.
(Photo : Getty)
यूको बैंक का ये ऑफर सिर्फ 30 सितंबर तक वैलिड है. पीटीआई की खबर के मुताबिक बैंक की ‘यूकोवैक्सी-999’ एफडी स्कीम का फायदा लेने के लिए आपको कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक डोज लेना अनिवार्य है.
(Photo : Getty)
सार्वजनिक क्षेत्र के ही सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने अप्रैल में ‘इम्यून इंडिया डिपॉजिट स्कीम’ लॉन्च की थी. बैंक की इस स्कीम में ग्राहक को एफडी पर सामान्य से 0.25% का अतिरिक्त ब्याज मिलता है.
(Representative Photo)
बैंक की इस एफडी की मैच्यारिटी 1,111 दिन में होगी. इसके लिए ग्राहक का कोविड वैक्सीनेशन की एक डोज लेना अनिवार्य है. सीनियर सिटीजन्स को बैंक और अधिक फायदा दे रहा है.
(Photo : Getty)
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने एक बयान में जानकारी दी कि उसकी ‘इम्यून इंडिया डिपॉजिट स्कीम’ में निवेश करने वाले सीनियर सिटीजन्स को सामान्य से 0.25% अतिरिक्त ब्याज के अलावा इतना ही एक्स्ट्रा ब्याज मिलता है. इस तरह इस एफडी के सीनियर सिटीजन्स ग्राहकों को कुल 0.50% एक्स्ट्रा ब्याज का लाभ मिलता है.
(Representative Photo)