scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

आखिर 11 महीने का ही क्यों बनता है रेंट एग्रीमेंट, क्या मकान मालिकों को मिलता है फायदा?

किराए पर घर लेते
  • 1/6

जब भी हम किराए पर घर लेते हैं, तो रेंट एग्रीमेंट (Rent Agreements) बनवाने की जरूरत पड़ती है. रेंट एग्रीमेंट किराए से लेकर तमाम तरह की डिटेल्स लिखी होती हैं. ये अस्थाई एड्रेस प्रूफ (Address Proof) के तौर पर भी काम करता है. रेंट एग्रीमेंट कभी एक साल के लिए नहीं बनता है. ये हमेशा 11 महीने के लिए ही बनता है. लेकिन आप जानते हैं कि आखिर रेंट एग्रीमेंट 11 महीने के लिए ही क्यों बनता है और इसके पीछे की क्या वजह है? 

क्या है नियम?
  • 2/6

दरअसल, भारतीय पंजीकरण अधिनियम, 1908 की धारा 17 (डी) के तहत, एक साल से कम अवधि के लिए रेंट एग्रीमेंट या लीज एग्रीमेंट का पंजीकरण कराना अनिवार्य नहीं है. इसका मतलब ये है कि मकान मालिक 11 महीने का ही रेंट एग्रीमेंट बना सकते हैं. 

क्यों होता है 11महीने का एग्रीमेंट?
  • 3/6

कानून के जानकार के अनुसार, हमारे देश के पेचीदा कानूनों और अधिकतर कानूनों का किराएदारों के पक्ष में होना इसकी एक बड़ी वजह है. ऐसे में अगर किसी किराएदार से संपत्ति के मालिक का विवाद हो जाता है और वो किराएदार से संपत्ति खाली कराना चाहता है, तो उसके लिए ये बहुत ही मुश्किल भरा काम होता है.  

Advertisement
रेंट टेनेंसी एक्ट
  • 4/6

अगर थोड़ी सी भी चूक हो जाए तो संपत्ति के मालिक को अपनी ही संपत्ति के लिए वर्षों कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ जाती है. इसलिए 11 महीने का ही रेंट एग्रीमेंट बनाया जाता है. रेंट टेनेंसी एक्ट (Rent Tenancy Act) में अगर किराए को लेकर कोई विवाद हो और मामला कोर्ट में जाता है, तो कोर्ट को अधिकार है कि वह किराया फिक्स कर दे. फिर मकान मालिक उससे अधिक किराया नहीं ले सकता है. 

स्टाम्प ड्यूटी भी वजह
  • 5/6

इसके अलावा 11 महीने के रेंट एग्रीमेंट किए जाने की बड़ी वजह स्टाम्प ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन फीस से बचना है. क्योंकि अगर रेंट एग्रीमेंट एक साल से कम अवधि है, तो उसपर देय स्टाम्प शुल्क अनिवार्य नहीं है.

कितने का लगता है स्टॉम्प पेपर?
  • 6/6

11 महीने के नोटरी रेंट एग्रीमेंट का ड्राफ्ट तैयार करना कानूनी तरीके से वैध है. अगर कोई विवाद होता है, तो इन एग्रीमेंट को सबूत के रूप में पेश किया जा सकता है. इस तरह के किराए का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए 100 रुपये या 200 रुपये के स्टॉम्प पेपर का उपयोग किया जाता है.  

Advertisement
Advertisement