scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

Tata Motors के शेयर में आज अपर सर्किट पर अपर सर्किट, 18 महीने में 8 गुना हुआ पैसा!

Tata Motors के शेयर ने पकड़ी रफ्तार
  • 1/8

टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयरों में तूफानी तेजी जारी है. बुधवार को बाजार में खुलते ही शेयर में 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा, उसके आधे घंटे के बाद फिर 15 फीसदी पर अपर सर्किट लग गया. कारोबार के अंत में टाटा मोटर्स शेयर 21 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 509.70 रुपये पर बंद हुआ.   

शेयर में तेजी जारी
  • 2/8

बुधवार को टाटा मोटर्स के शेयर 462.90 रुपये पर खुले और कारोबार के दौरान शेयर 23 फीसदी से ज्यादा उछला. कारोबार के दौरान 523.85 रुपये के स्तर को भी छुआ. हालांकि आखिर में  21 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 509.70 रुपये पर बंद हुआ.   
 

सोमवार को भी शेयर बढ़त के साथ बंद
  • 3/8

इससे पहले कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को शेयर में करीब 10 फीसदी तेजी दर्ज की गई थी. पिछले हफ्ते भी टाटा मोटर्स के स्टॉक में तेजी का माहौल था. आज की तेजी के साथ ही टाटा मोटर्स का मार्केट कैप बढ़कर 1.81 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. (Photo: Getty Images)

Advertisement
 509 रुपये पर पहुंचा टाटा मोटर्स का शेयर
  • 4/8

अक्टूबर महीने में अब तक Tata Motors के शेयर ने करीब 50 फीसदी का रिटर्न दिया है. टाटा मोटर्स के शेयर के कोरोना के दौरान और उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा है. यही नहीं एक साल में टाटा मोटर्स के शेयर ने 289 फीसदी का रिटर्न दिया है. 14 अक्टूबर 2020 को Tata Motors का एक शेयर 130 रुपये का था, जो अब बढ़कर 509 रुपये का हो गया है. (Photo: Getty Images)

निवेशकों का पैसा 8 गुना
  • 5/8

वहीं पिछले 18 महीने में इस स्टॉक ने निवेशकों का पैसा 8 गुना कर दिया है. कोरोना संकट की वजह से 3 अप्रैल 2020 को टाटा मोटर्स के शेयर गिरकर 65.30 रुपये पर पहुंच गया था. जो करीब 18 महीने के बाद 13 अक्टूबर 2021 को 523 रुपये तक पहुंच गया. यानी किसी ने डेढ़ साल पहले टाटा मोटर्स के शेयर में एक लाख रुपये निवेश किया होगा, तो वो निवेश अब बढ़कर 8 लाख रुपये का हो गया होगा. 
 

टाटा मोटर्स में बड़ा निवेश
  • 6/8

Tata Motors ने अपनी नई सब्सिडियरी में 7500 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बनाई है. ये राशि उसने TPG Rise Capital और ADQ से जुटाई है. इन दोनों कंपनियों की Tata की नई सब्सिडियरी में 11 से 15% तक हिस्सेदारी होगी. इस तरह कंपनी की नई अनुषंगी कंपनी का वैल्यूएशन करीब 9.1 अरब डॉलर करीब 68,598 करोड़ रुपये आंका गया है.  

टाटा मोटर्स का बढ़ता करोबार
  • 7/8


शेयर में तेजी के पीछे टाटा मोटर्स का बढ़ता करोबार है. टाटा मोटर्स की कई गाड़ियों की डिमांड बढ़ती जा रही है. वहीं कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों पर भी फोकस कर रही है. सितंबर में टाटा को दो कारें टॉप-10 सेलिंग कारों की लिस्ट में है. इसके अलावा कंपनी इसी महीने Tata Punch लॉन्च करने जा रही है. 

इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर फोकस
  • 8/8

दरअसल, महंगे डीजल-पेट्रोल की वजह से लोग अब इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीद रहे हैं, और फिलहाल भारत में सबसे ज्यादा टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रक कारें बिक रही हैं. साथ ही कंपनी फ्यूचर के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल पर खास ध्यान दे रही है.

Advertisement
Advertisement