scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

टाटा मोटर्स के शेयर में आज 6 फीसदी तक की भारी गिरावट, ये है वजह

टाटा मोटर्स से शेयर में गिरावट
  • 1/7

मंगलवार को टाटा मोटर्स के शेयर में तेजी दर्ज की गई थी. मंगलवार को टाटा मोटर्स के शेयर एनएसई पर 3.53 फीसदी की बढ़त के साथ 332.45 पर बंद हुआ. लेकिन बुधवार को शेयर में गिरावट हावी है. इसके पीछे चौथी तिमाही के नतीजे को अहम कारण माना जा रहा है. (Photo: File)

टाटा मोटर्स के नतीजे शेयर बाजार को पसंद नहीं
  • 2/7

दरअसल, टाटा मोटर्स ने मंगलवार की शाम मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए. ये नतीजे शेयर बाजार बंद होने के बाद आए थे. जिसपर बुधवार को बाजार रिएक्ट कर रहा है. टाटा मोटर्स के नतीजे शेयर बाजार को पसंद नहीं आए. जिस वजह से बुधवार को शेयर 6 फीसदी तक लुढ़क गए. (Photo: File)
 

घाटे में कंपनी
  • 3/7

अगर रिजल्ट की बात करें तो टाटा मोटर्स को मार्च तिमाही में स्टैंडअलोन 1,646 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 4,871 करोड़ रुपये का लॉस हुआ था. वहीं दूसरी ओर CLSA समेत दूसरे ब्रोकरेज हाउस ने खरीदारी की सलाह दी है. (Photo: File)

Advertisement
कंपनी को कंसॉलिडेटेड नेट लॉस) 7,605 करोड़ रुपये
  • 4/7

वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में टाटा मोटर्स का समेकित शुद्ध घाटा (कंसॉलिडेटेड नेट लॉस) 7,605 करोड़ रुपये रहा है. जबकि पिछले साल समान तिमाही में कंपनी को नेट लॉस 9,894 करोड़ रुपये हुआ था. (Photo: File)

आय में इजाफा
  • 5/7

कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही में उसकी कुल आय 89,319.34 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 63,057 करोड़ रुपये थी. यह पिछले साल के मार्च तिमाही के मुकाबले करीब 40 फीसदी ज्यादा है. (Photo: File)

कोरोना का असर
  • 6/7


टाटा मोटर्स का ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी EBITDA 1,27,000 करोड़ रुपये है. वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी को 2,52,438 करोड़ रुपये की कुल आय हुई है. वहीं, वित्त वर्ष 2020 में कंपनी की कुल आय 2,64,041 करोड़ रुपये रही थी. (Photo: File)

टाटा मोटर्स का लेखा-जोखा
  • 7/7


वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान टाटा मोटर्स का समेकित शुद्ध घाटा 13,395.10 करोड़ रुपये रहा, जबकि इस दौरान कुल आय 2,52,437.94 करोड़ रुपये रही. कंपनी को वित्त वर्ष 2019-20 में 11,975 करोड़ रुपये का घाटा हुआ, जबकि इस दौरान उसकी कुल आय 2,64,041 करोड़ रुपये थी. (Photo: File)

Advertisement
Advertisement