scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

2020: कोरोना वाले साल में भी जबरदस्त हिट रहे IPO, 15 कंपनियों ने जुटाए 31 हजार करोड़ रुपये

आईपीओ को जबरदस्त सफलता
  • 1/17

कोरोना संकट के बावजूद इस साल शेयर बाजार में आने वाले आईपीओ को जबरदस्त सफलता मिली है. इससे कंपनियों ने अच्छी रकम तो जुटायी ही, निवेशकों को भी जबरदस्त कमाई हुई है. 

करीब 31 हजार करोड़ रुपये जुटाये
  • 2/17

वैसे तो इस साल बीएसई पर छोटे-बड़े कुल 31 आईपीओ आये, लेकिन 15 आईपीओ महत्वपूर्ण हैं. इन 15 आईपीओ ने करीब 31 हजार करोड़ रुपये जुटाये हैं. 

एसबीआई कार्ड्स 10340 करोड़ रुपये की रकम जुटायी
  • 3/17

एसबीआई कार्ड्स: एसबीआई कार्ड्स का आईपीओ मार्च में कोरोना लॉकडाउन से 16 मार्च को लिस्ट हुआ था. इसका इश्यू प्राइस 755 रुपये का था और यह लिस्टिंग के दिन 683.20 रुपये पर बंद हुआ था. तब शेयर बाजार में गिरावट का दौर था. लेकिन अब BSE में इसके शेयर की कीमत करीब 835 रुपये हो गयी है. कंपनी ने इससे 10340 करोड़ रुपये की रकम जुटायी.

Advertisement
रोसारी बायोटेक 23 जुलाई को शेयर बाजार में लिस्ट हुई
  • 4/17

Rossari Biotech: रोसारी बायोटेक 23 जुलाई को शेयर बाजार में लिस्ट हुई. इसका इश्यू प्राइस 425 रुपये था और लिस्टिंग के दिन यह 742.35 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी ने इस आईपीओ से 496 करोड़ रुपये जुटाए. 

माइंडस्पेस बिजनेस पार्क 7 अगस्त को लिस्ट हुआ था
  • 5/17

माइंडस्पेस बिजनेस पार्क REIT: माइंडस्पेस बिजनेस पार्क का आईपीओ शेयर बाजार में 7 अगस्त को लिस्ट हुआ था. कंपनी का इश्यू प्राइस 275 रुपये था और यह 304 रुपये पर लिस्ट हुआ था. इससे कंपनी ने 4500 करोड़ रुपये जुटाए. यह कंपनी ऑफिस पार्क और बिजनेस पार्क में निवेश करती है. 

हैपिएस्ट माइंड का आईपीओ 17 सितंबर को लिस्ट हुआ था
  • 6/17

हैपिएस्ट माइंड टेक्नोलॉजीज: हैपिएस्ट माइंड का आईपीओ 17 सितंबर को लिस्ट हुआ था. इसका इश्यू प्राइस 166 रुपये का था और यह लिस्टिंग के दिन 371 रुपये पर बंद हुआ था. अब इसके शेयर की कीमत रुपये के आसपास है. इस आईपीओ से कंपनी ने 702 करोड़ रुपये जुटाये थे. 

इसका इश्यू प्राइस 350 रुपये था
  • 7/17

रूट मोबाइल: रूट मोबाइल का आईपीओ 21 सितंबर को लिस्ट हुआ. इसका इश्यू प्राइस 350 रुपये था और लिस्टिंग के दिन ही 651 रुपये पर बंद हुआ था यानी करीब दोगुने दाम पर. इससे कंपनी ने 600 करोड़ रुपये जुटाये थे. 

इस आईपीओ से कंपनी ने 2244 करोड़ रुपये जुटाये थे
  • 8/17

CAMS: कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज (CAMS) का आईपीओ इस साल 1 अक्टूबर को लिस्ट हुआ था. इसका इश्यू प्राइस 1230 रुपये था और यह लिस्टिंग के दिन 1401 रुपये पर बंद हुआ था. अब इसकी कीमत 1692 रुपये के आसपास है. इस आईपीओ से कंपनी ने 2244 करोड़ रुपये जुटाये थे. 

Chemcon का इश्यू प्राइस 340 रुपये का था
  • 9/17

Chemcon स्पेशलिटी केमिकल्स: केमकॉन स्पेशलिटी केमिकल्स 1 अक्टूबर को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ. इसका इश्यू प्राइस 340 रुपये का था और यह लिस्टिंग के दिन बीएसई पर 584 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी ने इससे 318 करोड़ रुपये जुटाए. 

Advertisement
एंजेल ब्रोकिंग का आईपीओ 5 अक्टूबर को लिस्ट हुआ था
  • 10/17

एंजेल ब्रोकिंग: एंजेल ब्रोकिंग का आईपीओ 5 अक्टूबर को लिस्ट हुआ था. इसका इश्यू प्राइस 306 रुपये पर था और यह लिस्टिंग के दिन बीएसई पर 275.85 रुपये पर बंद हुआ था. इससे कंपनी ने 600 करोड़ रुपये जुटाये थे. 

इससे कंपनी ने 2159 करोड़ रुपये जुटाये
  • 11/17

यूटीआई एएमसी: यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी का आईपीओ 12 अक्टूबर को लिस्ट हुआ था. इसका इश्यू प्राइस 554 रुपये था और यह लिस्टिंग के दिन 476.60 रुपये पर बंद हुआ था. इससे कंपनी ने 2159 करोड़ रुपये जुटाये. 

इससे कंपनी ने 443 करोड़ रुपये जुटाये थे
  • 12/17

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स: मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का आईपीओ 12 अक्टूबर को लिस्ट हुआ था. इसका इश्यू प्राइस 145 रुपये था और लिस्टिंग के दिन यह बीएसई पर 173 रुपये पर बंद हुआ था. इससे कंपनी ने 443 करोड़ रुपये जुटाये थे. 

इसका इश्यू प्राइस 1500 रुपये था
  • 13/17

ग्लैंड फार्मा: ग्लैंड फार्मा लिमिटेड का आईपीओ 20 नवंबर को लिस्ट हुआ था. इसका इश्यू प्राइस 1500 रुपये था और लिस्टिंग के दिन यह बीएसई पर 1820.45 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी ने इससे 6,479 रुपये जुटाये. 

इसका इश्यू प्राइस 33 रुपये था
  • 14/17

Equitas स्माल फाइनेंस बैंक: इक्विटास स्माल फाइनेंस बैंक का आईपीओ 2 नवंबर को लिस्ट हुआ था. इसका इश्यू प्राइस 33 रुपये था और लिस्टिंग के दिन बीएसई पर यह 32.75 रुपये पर बंद हुआ. इस आईपीओ से कंपनी ने 517 करोड़ रुपये जुटाए. 

यह जबरदस्त हिट रहा
  • 15/17

बर्गर किंग इंडिया: बर्गर किंग इंडिया लिमिटेड का आईपीओ 14 दिसंबर को लिस्ट हुआ. यह जबरदस्त हिट रहा. इसका इश्यू प्राइस 60 रुपये था और कंपनी ने इससे 810 करोड़ रुपये जुटाये. 

 

Advertisement
इसका इश्यू  प्राइस 288 रुपये था
  • 16/17

मिसेज बेक्टर्स: मिसेज बेक्टर्स फूड स्पेशलिटी लिमिटेड का आईपीओ 24 दिसंबर को लिस्ट हुआ. इसका इश्यू  प्राइस 288 रुपये था और बीएसई पर लिस्टिंग के दिन यह 595.55 रुपये पर बंद हुआ. इस आईपीओ से कंपनी ने 540 करोड़ रुपये जुटाए. 

इसका इश्यू प्राइस 120 रुपये था
  • 17/17

Likhitha इन्फ्रास्ट्रक्चर: लिकिता इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का आईपीओ 15 अक्टूबर को लिस्ट हुआ था. इसका इश्यू प्राइस 120 रुपये था और यह बीएसई पर 136.60 रुपये पर बंद हुआ था.  इससे कंपनी ने 61 करोड़ रुपये जुटाये थे. 

Advertisement
Advertisement