लगता है Yes Bank के बुरे दिन अब बीते दिनों की बात बनते जा रहे हैं. बैंक के शेयरों में बुधवार को तूफानी तेजी देखने को मिली. बीएसई और एनएसई दोनों ही पर ही इसके शेयरों में जबरदस्त कारोबार देखा गया. बैंक का शेयर एक ही दिन में काफी अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ.
BSE पर 13% चढ़ा भाव
Yes Bank का शेयर बीएसई पर बुधवार को 12.83% चढ़कर बंद हुआ. इसका शेयर भाव कारोबार समाप्ति पर 14.69 रुपये रहा, जबकि मंगलवार को बैंक का शेयर 13.02 रुपये पर बंद हुआ था.
NSE पर लगाई छलांग
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर भी यस बैंक के शेयर भाव (Yes Bank Share Price on NSE) में बढ़िया उछाल देखा गया. ये 16.92% की बढ़त के साथ 15.20 रुपये पर बंद हुआ. मंगलवार को यस बैंक का शेयर एनएसई पर 13 रुपये में बंद हुआ था.
5 दिन में 23% तक चढ़ा भाव
Yes Bank के शेयर में ये तेजी बीते कई दिन से देखने को मिल रही है. बीते 5 दिन में NSE पर इसका शेयर भाव 23.08% चढ़ा है. बीएसई पर भी बैंक के शेयर का भाव बीते 5 दिन में जबरदस्त रहा है. इसमें 19.24% की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है.
कभी 400 रुपये तक था शेयर
Yes Bank का शेयर कभी चमकता सितारा होता था. अगर बीते 5 साल में इसके शेयर भाव को देखें तो अगस्त 2018 में ये करीब 400 रुपये के उच्च स्तर तक को छू चुका है. लेकिन बैंक में वित्तीय अनियमिताएं सामने आने के बाद और इसमें बैंक के फाउंडर राणा कपूर और उनके परिवार की संलिप्तता पाए जाने के बाद इसके बुरे दिन शुरू हुए.
Yes Bank के बुरे दिन
वित्तीय अनियमितताएं सामने आने के बाद Yes Bank को बंद होने से बचाने के लिए सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक आगे आए. RBI ने 5 मार्च 2020 को बैंक का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया और फिर बैंक का पुनर्गठन किया गया.