scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

Yes Bank के शेयर में लगातार दूसरे दिन लगा अपर सर्किट, निवेशक गदगद!

यस बैंक की बदली चाल
  • 1/7

यस बैंक की आर्थिक सेहत जैसे-जैसे सुधर रही है. वैसे-वैसे इस बैंक का शेयर भाग रहा है. पिछले दो दिनों में लगातार यस बैंक के शेयरों में 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा है. दरअसल, यस बैंक के लिए दिसंबर में कई अच्छी खबरें आई हैं. अब यस बैंक के डेट इंस्ट्रूमेंट की क्रेडिट रेटिंग में सुधार हुआ है. जिस वजह से शेयरों में अपर सर्किट लग रहा है. 
 

10 फीसदी का अपर सर्किट
  • 2/7

मंगलवार के बाद बुधवार को भी यस बैंक में शेयर में 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा. NSE पर यस बैंक के शेयर 9.9 फीसदी चढ़कर 19.00 रुपये पर बंद हुआ. यस बैंक ने एक्सचेंज को बताया कि ब्रिकवर्क रेटिंग्स ने बैंक के टीयर I सबऑर्डिनेटेड परपेचुअल बॉन्ड्स (Basel II) की रेटिंग बेहतर करके BWRD से बढ़ाकर BWR BB+/स्टेबल कर दिया है. 
 

यस बैंक की रेटिंग में सुधार
  • 3/7

बैंक का कैपिटलाइजेशन रेशियो सुधरने से रेटिंग अपग्रेड हुई है. इससे पहले एक रिपोर्ट के मुताबिक म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री बॉडी एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) यस बैंक के शेयरों को मिडकैप कैटेगरी से अपग्रेड करके लार्ज कैप कैटेगरी में डालेगा. AMFI 5 जनवरी 2021 को स्टॉक्स के कैटेगरी की फ्रेश लिस्ट जारी करेगी.
 

Advertisement
 मार्केट कैप भी बढ़ा
  • 4/7

दरअसल, इस साल के शुरुआत से आर्थिक संकट का सामने कर रहे यस बैंक को आरबीआई की निगरानी में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने संभालने का काम किया है. अब बैंक अपने कारोबार को विस्तार देने में जुटा है. यस बैंक के शेयरों में लगातार तेजी से बैंक का मार्केट कैप भी बढ़ा है. 
 

सर्किट फिल्टर बढ़कर 10 फीसदी
  • 5/7

सर्किट फिल्टर बढ़कर 10 फीसदी
सोमवार से यस बैंक के सर्किट फिल्टर भी बदल गए हैं. यस बैंक के शेयर के सर्किट फिल्टर को 5 फीसदी से बढ़ाकर 10 फीसदी कर दिया गया है. जिस वजह से सोमवार से यस बैंक के शेयरों में तेजी का सिलसिला जारी है. 

दिसंबर तक 10,000 करोड़ का लोन देने का लक्ष्य
  • 6/7

दिसंबर तक 10,000 करोड़ का लोन देने का लक्ष्य
यस बैंक ने मौजूदा तिमाही यानी दिसंबर में खत्म होने वाली तिमाही में रिटेल और MSMEs को 10,000 करोड़ रुपये का लोन देने का लक्ष्य निर्धारित किया है. सितंबर तिमाही में बैंक ने रिटेल और MSME को 6800 करोड़ रुपये का लोन दिया.
 

यस बैंक की रणनीति
  • 7/7

यस बैंक की रणनीति के बारे में जानकारी देते हुए बैंक के रिटेल बैंकिंग के ग्लोबल हेड राजन पेंटल ने कहा कि हमने अपने रिटेल और MSME एसेट के साथ लोन बुक को भी साल 2023 तक डबल करने का लक्ष्य रखा है. बता दें, Yes Bank ने साल 2023 तक अपने पोर्टफोलियो को 60 फीसदी तक विस्तार देने की योजना बनाई है. 
 

Advertisement
Advertisement