जेन टेक्नोलॉजीज (Zen Technologies) के शेयरों में पिछले एक हफ्ते से जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. Zen Tech के शेयरों में महज 4 दिनों में 60 फीसदी का उछाल आया है. 31 अगस्त को इस कंपनी का शेयर NSE पर करीब 94 रुपये का था. (Photo: zentechnologies.com)
दरअसल, जेन टेक्नोलॉजीज एकमात्र शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी है, जो भारत में ड्रोन बनाती है. इससे जुड़ी पिछले दिनों एक अच्छी खबर आई है. केंद्र सरकार ने ड्रोन से जुड़े नियमों को आसान और बना दिया है, जिससे इस कंपनी को फायदा होना लाजिमी है. (Photo: zentechnologies.com)
केंद्र सरकार द्वारा ड्रोन के जुड़े नियमों को आसान बनाने से Zen Technologies के शेयरों में जबर्दस्त तेजी आई. क्योंकि संभव है कि भविष्य में ई-कॉमर्स कंपनियां ड्रोन के जरिए होम डिलीवरी करें. अगर ऐसा मुमकिन होता है तो फिर ड्रोन की डिमांड बढ़ सकती है, और इस फील्ड का Zen Tech सबसे बड़ा प्लेयर है. (Photo: zentechnologies.com)
पिछले एक हफ्ते इस स्टॉक ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. 31 अगस्त को Zen Tech का शेयर 94 रुपये पर था, जो 3 सितंबर को बढ़कर 153 रुपये पर पहुंच गया है. शुक्रवार को भी कारोबार के दौरान इस शेयर में 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा है.
हैदराबाद की Zen Technologies कंपनी डिफेंस सप्लाई में है. कंपनी का ऑर्डर बुक मजबूत है. कंपनी को हाल ही इंडियन एयरफोर्स से करीब 155 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है. आगे भी ऑर्डर बुक मजबूत रहने का अनुमान है. (Photo: zentechnologies.com)