scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

Zomato के IPO में निवेश के लिए उमड़े लोग, एक घंटे में ही रिटेल पोर्शन 100% बुक

Zomato के IPO को लेकर निवेशकों में उत्साह
  • 1/8

जोमैटो के आईपीओ को रिटेल निवेशकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. आज 10 बजे Zomato का आईपीओ ओपन हुआ और घंटे भर के अंदर ही रिटेल निवेशक का पोर्शन 100 फीसदी यानी पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया.  
 

16 जुलाई तक निवेश का मौका
  • 2/8

निवेश Zomato के आईपीओ में आज से यानी 14 जुलाई से 16 जुलाई तक निवेश कर पाएंगे. जोमैटो के आईपीओ में फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशक के लिए 10 आरक्षित है. जोमैटो के आईपीओ का प्राइस बैंड 72-76 रुपये है. 
 

195 शेयरों का लॉट साइज
  • 3/8

इस आईपीओ का लॉट साइज 195 शेयरों का है. यानी 195 शेयर और इसके मल्टीपल में शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. खुदरा निवेशक अधिकतम अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं. निवेशकों को आईपीओ के अपर बैंड के मुताबिक एक लॉट के लिए न्यूनतम 14,820 रुपये का निवेश करना होगा. 

Advertisement
आईपीओ से 9,375 करोड़ रुपये जुटाने की योजना
  • 4/8

कंपनी की इस आईपीओ से 9,375 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. कंपनी 9000 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू जारी करेगी और 375 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल में बेचे जाएंगे. जोमैटो में सबसे बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली इंफोएज 375 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी.
 

Zomato में चीन के Ant Group का बड़ा निवेश
  • 5/8

इससे पहले Zomato ने 13 जुलाई को 186 एंकर इनवेस्टर्स से 4196.51 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. Zomato में चीन के Ant Group का बड़ा निवेश है. Ant Group दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में से एक Alibaba से जुड़ा है. इसमें जैक मा का निवेश है. 

पहली ऑनलाइन फूड एग्रीगेटर
  • 6/8

जोमैटो भारत की यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स की लंबी सूची में आईपीओ लाने वाली पहली कंपनी है. यह पहली ऑनलाइन फूड एग्रीगेटर है, जो आईपीओ ला रही है. जोमैटो ऑनलाइन फूड डिलीवरी के अलावा अपने प्लेटफॉर्म पर विभिन्न रेस्टोरेंट के मेन्यू उपलब्ध कराता है. 

Paytm Money के जरिये भी करें निवेश
  • 7/8

आप जोमैटो के आईपीओ में Paytm Money के जरिये भी निवेश कर सकते हैं. Paytm Money ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसके जरिये यूजर्स 24 घंटे इस आईपीओ (IPO) में निवेश कर पाएंगे. बड़े पैमाने पर निवेशक आईपीओ ओपन होने से पहले Paytm Money पर ऑर्डर कर चुके थे. 

कंपनी के बारे में
  • 8/8

जोमैटो को इस साल 31 मार्च को समाप्त​ वित्त वर्ष में 2,385.6 करोड़ रुपये का समेकित घाटा हुआ था. हालांकि इसकी आय एक साल पहले के मुकाबले होकर 2,604.7 रुपये तक पहुंच गई. घाटे के बावजूद अगर इस कंपनी में लोग दिलचस्पी दिखा रहे हैं, तो इसकी वजह यह है कि इसका बिजनेस कॉन्सेप्ट अनूठा है और भविष्य में इसके काफी आगे बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.

Advertisement
Advertisement