scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

Zomato के शेयर आज होंगे लिस्ट? ग्रे मार्केट में 33% प्रीमियम पर ट्रेडिंग

Zomato का IPO
  • 1/7

फूड डिलिवरी कंपनी Zomato ने हाल ही में अपने IPO से 9,375 करोड़ रुपये जुटाए. कंपनी का IPO 14 से 16 जुलाई को खुला था. अब सभी को कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग का इंतजार है.

Zomato के शेयरों का एलॉटमेंट
  • 2/7

Zomato के IPO को तीन दिन की अवधि में 38 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला. अब कंपनी के शेयरों का एलॉटमेंट भी 22 जुलाई को हो चुका है. ऐसे में देखना होगा कि क्या आज कंपनी के शेयर लिस्ट हो सकते हैं. 

ग्रे मार्केट में 33% प्रीमियम पर शेयर
  • 3/7

Zomato के अनलिस्टेड शेयर की ग्रे मार्केट में प्रीमियम पर ट्रेडिंग हो रही है. गुरुवार को कंपनी के एक-एक शेयर पर 22 से 25 रुपये का फायदा मिल रहा था यानी ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर में इश्यू प्राइस से करीब 33% प्रीमियम पर ट्रेडिंग होने के संकेत मिले हैं.

Advertisement
पहले 27 जुलाई को होना था लिस्ट
  • 4/7

Zomato का IPO पहले 19 जुलाई को खुलना था, लेकिन फिर कंपनी ने इसे 14 से 16 जुलाई के बीच लाया. पुरानी योजना के हिसाब से कंपनी का शेयर 27 जुलाई को लिस्ट होना था, लेकिन अब ये 23 जुलाई को लिस्ट हो सकता है.

Zomato का IPO ओवर सब्सक्राइब्ड
  • 5/7

Zomato का IPO ओवर सब्सक्राइब्ड रहा है. कंपनी के रिटेल इन्वेस्टर के लिए रखे गए पोर्शन को 7.45 गुना, QIB को 50 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स को 33 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला है.

एंकर निवेशक से मिले 4,197 करोड़
  • 6/7

Zomato ने आईपीओ लाने से पहले 13 जुलाई को ही एंकर निवेशकों से 4,197 करोड़ रुपये जुटा लिए थे. इसके लिए शेयर प्राइसिंग 76 रुपये की गई थी.
 

बदल चुकी है नाम
  • 7/7

IPO लाने से पहले Zomato अपना नाम भी बदल चुकी है और इसे प्राइवेट से पब्लिक कंपनी बना चुकी है. कंपनी ने अपना नाम Zomato Limited से बदलकर Zomato Private Limited कर लिया है. 
(Photos : Getty/File)

Advertisement
Advertisement