जी हां, अगले साल तक आपको 125 रुपये का सिक्का देखने को मिल सकता है. मोदी सरकार संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयंती के मौके पर 125 रुपये का सिक्का जारी कर सकती है.
दलित वोट बैंक को लुभाने का प्लान
डॉ. भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयंती 14 अप्रैल, 2016 को है और मोदी सरकार इसे धूमधाम से मनाकर दलित वोट बैंक को लुभाने की योजना बना रही है.
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, 125 रुपये के सिक्के पर अंबेडकर की तस्वीर भी उकेरी जाएगी.
अंबेडकर मेमोरियल भी बनवाया जाएगा
डॉ. अंबेडकर की 125वीं जयंती के मौके पर सरकार की उनके नाम पर डाक टिकट जारी करने की भी योजना है. सरकार दिल्ली में 26, अलीपुर रोड पर एक बिल्डिंग को
गिराकर वहां अंबेडकर मेमोरियल का निर्माण भी कराएगी.