scorecardresearch
 

एक लीटर ईंधन से अब आप कर सकेंगे 200 Km सफर

तिरुवनंतपुरम के गवर्मेट इंजीनियरिंग कॉलेज में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छठे सेमस्टर के तीन छात्रों ने एक गाड़ी का नमूना तैयार किया है. इस गाड़ी से एक लीटर ईंधन में 200 किलोमीटर से अधिक दूरी तय कर सकता है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

तिरुवनंतपुरम के गवर्मेट इंजीनियरिंग कॉलेज में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छठे सेमस्टर के तीन छात्रों ने एक गाड़ी का नमूना तैयार किया है. इस गाड़ी से एक लीटर ईंधन में 200 किलोमीटर से अधिक दूरी तय कर सकता है.

Advertisement

तिरुवनंतपुरम के बरतोन हिल स्थित गवर्मेट इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल ने कहा कि यह एक अद्भुत अविष्कार है. इसका प्रचार ईंधन की कमी और तेल के बढ़ते दामों को ध्यान में रखते हुए करने की जरुरत है. इस नमूने को गुरुवार को फिलीपींस में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय ईंधन दक्षता प्रतियोगिता 'शेल ईको मैराथन' के लिए भेजा गया.

यह प्रतियोगिता 26 फरवरी से एक मार्च के बीच होगी. परियोजना दल के अगुआ बिबिन सागाराम ने कहा कि इस प्रतियोगिता के लिए केरल से यह एकमात्र प्रविष्टि है. इस प्रतियोगिता में 16 देशों की 120 से अधिक टीमें भाग ले रहीं हैं. यह वाहन एक जीएक्स35 इंजन द्वारा संचालित होता है और इसमें हल्के वजन वाली सामग्री, उन्नत वायुगतिकीय तकनीकी के अलावा अत्यंत दक्षता के लिए उन्नत ट्यूनिंग का इस्तेमाल किया गया है.

Advertisement

इस गाड़ी वाहन के ढांचे का निर्माण गोल्फ की गेंद से प्रेरित होकर किया गया है, जो कि अत्यधिक वायुगतिकीय होती है. वाहन का वजन मात्र 50 किलोग्राम है. इस प्रतियोगिकता में दो अन्य छात्र रोनिथ स्टेनले और एस. विष्णु प्रसाद के साथ उनके भी हिस्सा लेंगे.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement