scorecardresearch
 

आज आखिरी मौका... अगर नहीं बदल पाए 2000 के नोट, तो फिर क्या होगा?

2000 Rupee Note Exchange Deadline Today: 19 मई को आरबीआई ने 2,000 रुपये के नोटों को बंद किया था और 31 मार्च 2023 तक देश में 3.56 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2,000 रुपये के नोट मार्केट में मौजूद थे, लेकिन बीते 29 सितंबर तक इनमें से 96 फीसदी नोट वापस आ चुके थे.

Advertisement
X
बीते 29 सितंबर तक 3.42 लाख करोड़ रुपये मूल्य के नोट आ चुके थे वापस
बीते 29 सितंबर तक 3.42 लाख करोड़ रुपये मूल्य के नोट आ चुके थे वापस

अगर आपके पास सर्कुलेशन से बाहर किए गए 2,000 रुपये के गुलाबी नोट (2000 Rupee Note) मौजूद हैं, तो फिर ये खबर आपके लिए बेहद खास है. दरअसल, आज यानी 7 अक्टूबर 2023, इन नोटों को बैंकों में जमा कराने या दूसरे मूल्य के नोटों से बदलने की लास्ट डेट है, कल से ये डेडलाइन (Note Exchange Deadline) खत्म होने जा रही है और इसके बाद भी आपके पास अगर ये बड़े नोट रहते हैं, तो फिर ये रद्दी के समान हो जाएंगे. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पहले इस जरूरी काम को निपटाने के लिए 30 सितंबर 2023 की डेडलाइन निर्धारित की थी, लेकिन ऐन मौके पर इसे एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया था. 

Advertisement

96% गुलाबी नोट वापस आ चुके 
RBI द्वारा दी गई एक हफ्ते की मोहलत आज खत्म हो रही है. 30 सितंबर को केंद्रीय बैंक ने जानकारी देते हुए बताया था कि देश के सबसे बड़े करेंसी नोट को चलन से जब बाहर किया गया था, तो 31 मार्च 2023 तक के आंकड़ों के मुताबिक, देश में 3.56 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2,000 रुपये के नोट मार्केट में मौजूद थे, लेकिन बीते 29 सितंबर तक इनमें से 96 फीसदी नोट बैंक और आरबीआई के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से वापस किए जा चुके थे. इनकी वैल्यू 3.43 लाख करोड़ रुपये होती है, जबकि इस तारीख तक बाकी के 0.14 लाख करोड़ रुपये मार्केट में मौजूद थे. इसे देखते हुए आरबीआई ने इन नोटों की वापसी के लिए 7 अक्टूबर तक का समय दिया था. 

Advertisement

डेडलाइन खत्म होने के बाद ये विकल्प
2,000 रुपये के नोट बैंकों और RBI क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए जमा कराने के डेडलाइन को बढ़ाने के साथ ही भारतीय रिजर्व बैंक ने लोगों को इस लास्ट डेट खत्म होने के बाद बचे नोटों की वापसी के लिए भी सुविधा दी हुई है. जी हां अगर 7 अक्टूबर के बाद भी ये नोट आपके पास रह जाते हैं, तो घबराएं नहीं आरबीआई सर्कुलर के मुताबिक इन्हें भी जमा कराया जा सकेगा. RBI की ओर से कहा गया था कि इस स्थिति में आप बैंक में जाकर इन नोटों को जमा नहीं करा पाएंगे, लेकिन 7 अक्टूबर के बाद भी 2,000 रुपये के नोटों को RBI के 19 क्षेत्रीय कार्यालय से बदला जा सकेगा. यहां ध्यान रहे एक बार में 20,000 से ज्यादा के नोट नहीं बदले जा सकते हैं.

मई में सर्कुलेशन से किए गए थे बाहर
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बीते 19 मई को ये 2,000 रुपये के नोट सर्कुलेशन से बाहर किए जाने का ऐलान किया था. इसके तीन दिन बाद 23 मई 2023 से इन नोटों को नजदीकी बैंकों और आरबीआई के क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से वापस करने की सुविधा भी दी गई थी. केंद्रीय बैंक ने इस बड़े नोट को क्लीन नोट पॉलिसी (Clean Note Policy) के तहत बंद करने का फैसला किया था. 

Advertisement

नोटबंदी के बाद अस्तित्व में आए थे ये नोट
2,000 रुपये के नोट को नवंबर 2016 में मार्केट में उतारा गया था. ये तब मार्केट में आया था जब सरकार ने चलन में मौजूद सबसे बड़े करेंसी नोट यानी 500 और 1000 को सर्कुलेशन से बाहर करने का ऐलान किया था. नोटबंदी के बाद रिजर्व बैंक ने बंद किए गए 500 रुपये के नोट की जगह पर नया नोट और इसके साथ ही 1,000 रुपये के नोट की जगह 2,000 रुपये का नोट जारी किया था. हालांकि, जब सर्कुलेशन में अन्य मूल्य वर्ग के नोट पर्याप्त मात्रा में आ गए तब आरबीआई ने साल 2018-19 से 2000 के नोटों की छपाई बंद कर दी. इसके बाद बीते 19 मई 2023 को इस बड़े नोट को क्लीन नोट पॉलिसी के तहत चलन से बाहर करने का ऐलान कर दिया गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement