scorecardresearch
 

तीन साल के बच्चे का कटा हाथ डॉक्टरों ने जोड़ दिया

हरियाणा के एक किसान के बच्चे के साथ जो हुआ उसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे. पहले तो उसका हाथ थ्रेशर में एक झटके से कंधे के पास से कट कर अलग हो गया. लेकिन उसके पिता की सूझबूझ और डॉक्टरों के प्रयास से वह हाथ फिर से जुड़ गया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीरः थ्रेशिंग मशीन पर काम करता किसान
प्रतीकात्मक तस्वीरः थ्रेशिंग मशीन पर काम करता किसान

हरियाणा के एक किसान के बच्चे के साथ जो हुआ उसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे. पहले तो उसका हाथ थ्रेशर में एक झटके से कंधे के पास से कट कर अलग हो गया. लेकिन उसके पिता की सूझबूझ और डॉक्टरों के प्रयास से वह हाथ फिर से जुड़ गया.

Advertisement

एक अंग्रेजी अखबार ने यह खबर दी है. उसके मुताबिक हरियाणा के भिवानी जिले के गांव गुडाना में एक किसान का बेटा थ्रेशर के पास खड़ा था और अचानक ही उसने उसमें हाथ डाल दिया. जब तक कोई कुछ समझ पाता, उसका हाथ कंधे के पास से अलग हो गया. उसके पिता ने जब यह देखा तो समय बर्बाद किए बगैर बच्चे और उसके कटे हाथ को लेकर मोटरसाइकिल से अस्पताल ले गए. अस्पताल में डॉक्टरों ने उस हाथ को आइसपैक में डालकर उसे गुड़गांव के मेदांता अस्पताल ले जाने को कहा. किसान बच्चे और हाथ के साथ वहां पहुंचा. डॉक्टरों ने बिना वक्त बर्बाद किए उसके हाथ को फिर से शरीर में जोड़ने का कठिन काम शुरू किया.

अब तक मेडिकल साइंस के इतिहास में ऐसा ऑपरेशन कभी नहीं हुआ है. डॉक्टरों ने वहां उसकी 10 घंटे तक सर्जरी की, यह एक बहुत कठिन ऑपरेशन था क्योंकि बच्चे की पतली-पतली नसों को फिर से जोड़ा गया. अस्पताल के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर संजय महेन्द्रू ने जो प्लास्टिक सर्जन भी हैं, बताया कि दुनिया में इस तरह के ऑपरेशन का इतिहास नहीं मिलता है. इसके लिए अस्पताल में दो टीमें बनाई गईं. एक टीम बच्चे को तैयार कर रही थी तो दूसरी टीम हाथ की सफाई और नसों को खोलने की तैयारी कर रही थी. दोनों टीमों के संयुक्त प्रयास से यह ऑपरेशन सफल रहा.

Advertisement

अब इस बच्चे को तीन महीने तक आईसीयू में रखा जाएगा और उसके बाद ही वह घर जाएगा. लेकिन उसके उस हाथ में अभी जान आने में कम से कम छह महीने का वक्त लगेगा. उसके बाद वह सामान्य हो जाएगा.

Advertisement
Advertisement