हरियाणा के एक किसान के बच्चे के साथ जो हुआ उसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे. पहले तो उसका हाथ थ्रेशर में एक झटके से कंधे के पास से कट कर अलग हो गया. लेकिन उसके पिता की सूझबूझ और डॉक्टरों के प्रयास से वह हाथ फिर से जुड़ गया.
एक अंग्रेजी अखबार ने यह खबर दी है. उसके मुताबिक हरियाणा के भिवानी जिले के गांव गुडाना में एक किसान का बेटा थ्रेशर के पास खड़ा था और अचानक ही उसने उसमें हाथ डाल दिया. जब तक कोई कुछ समझ पाता, उसका हाथ कंधे के पास से अलग हो गया. उसके पिता ने जब यह देखा तो समय बर्बाद किए बगैर बच्चे और उसके कटे हाथ को लेकर मोटरसाइकिल से अस्पताल ले गए. अस्पताल में डॉक्टरों ने उस हाथ को आइसपैक में डालकर उसे गुड़गांव के मेदांता अस्पताल ले जाने को कहा. किसान बच्चे और हाथ के साथ वहां पहुंचा. डॉक्टरों ने बिना वक्त बर्बाद किए उसके हाथ को फिर से शरीर में जोड़ने का कठिन काम शुरू किया.
अब तक मेडिकल साइंस के इतिहास में ऐसा ऑपरेशन कभी नहीं हुआ है. डॉक्टरों ने वहां उसकी 10 घंटे तक सर्जरी की, यह एक बहुत कठिन ऑपरेशन था क्योंकि बच्चे की पतली-पतली नसों को फिर से जोड़ा गया. अस्पताल के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर संजय महेन्द्रू ने जो प्लास्टिक सर्जन भी हैं, बताया कि दुनिया में इस तरह के ऑपरेशन का इतिहास नहीं मिलता है. इसके लिए अस्पताल में दो टीमें बनाई गईं. एक टीम बच्चे को तैयार कर रही थी तो दूसरी टीम हाथ की सफाई और नसों को खोलने की तैयारी कर रही थी. दोनों टीमों के संयुक्त प्रयास से यह ऑपरेशन सफल रहा.
अब इस बच्चे को तीन महीने तक आईसीयू में रखा जाएगा और उसके बाद ही वह घर जाएगा. लेकिन उसके उस हाथ में अभी जान आने में कम से कम छह महीने का वक्त लगेगा. उसके बाद वह सामान्य हो जाएगा.