दिल्लीवालों को हर महीने 20 हजार लीटर मुफ्त पानी देने के ऐलान के बाद आम आदमी पार्टी की सरकार ने एनसीआर की जनता को एक और बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने 5500 ऑटो को दिल्ली-एनसीआर में चलने का परमिट देने का फैसला किया है.
दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक बैठक के बाद कहा, 'जल्द ही 5500 ऑटोवालों को पूरे दिल्ली-एनसीआर में ऑटो चलाने का परमिट मिल जाएगा. उन्हें अंतरराज्यीय परमिट जारी किया जाएगा.' पहले ये ऑटो सिर्फ दिल्ली में चलते थे लेकिन परमिट के मिल जाने के बाद ऑटोरिक्शा दिल्ली से गुड़गांव और दिल्ली से नोएडा जा-आ सकेंगे. इससे पहले इस पर रोक थी.
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनावों के दौरान ऑटोवालों ने आम आदमी पार्टी का जमकर समर्थन किया था. इस घोषणा के बाद ना सिर्फ ऑटोवालों को फायदा होगा बल्कि आम जनता को भी इसका लाभ मिलेगा.