भारत का आम बजट (Budget-2023) पेश होने वाला है. एक फरवरी 2023 को सुबह 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) देश का वही-खाता संसद में पेश करेंगी. इस बीच केंद्रीय कर्मचारी भी बजट पेश होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दरअसल, इन कर्मचारियों को उम्मीद है कि बजट के बाद उनकी फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor) की मांग पर सरकार कोई बड़ा फैसला ले सकती है. अगर ऐसा होता है, तो उनकी सैलरी में बंपर बढ़ोतरी (Salary Hike) देखने को मिल सकती है.
बजट के बाद ऐलान की उम्मीद
देश का आम बजट पेश होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बड़ा इजाफा होने की उम्मीद है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सरकार बजट के बाद फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने (Fitment Factor Hike) की कर्मचारियों की मांग पर फैसला ले सकती है. पहले साल 2022 के अंत में इस पर सरकार की ओर से ऐलान की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. अब उम्मीद है बजट के बाद इस फैक्टर में इजाफा हो सकता है. हालांकि, केंद्र सरकार की ओर से अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.
सैलरी में दिखेगा बंपर इजाफा!
Budget 2023 केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार का आगामी 2024 के आम चुनाव से पहले पूर्ण बजट होगा. ऐसे में चुनाव से पहले सरकार जहां बजट में खास घोषणाएं कर सकती है, तो वहीं केंद्रीय कर्मचारियों की लंबे समय से चली आ रही मां को लेकर पर बड़ा ऐलान कर सकती है. फिटमेंट फैक्टर रिवाइज (Fitment Factor Revise) होता है , तो फिर केंद्रीय कर्मियों के लिए ये नए साल का बड़ा तोहफा साबित होगा. दरअसल, उनकी सैलरी में बड़ा इजाफा देखने को मिलेगा.
फिटमेंट फैक्टर इतना करने का मांग
गौरतलब है कि केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाली सैलरी में फिटमेंट फैक्टर का अहम रोल होता है. उनका वेतन भत्तों के अलावा उनकी बेसिक सैलरी (Basic Salary) और फिटमेंट फैक्टर आधार पर तय किया जाता है. फिलहाल, यह साल 2016 से 2.57 गुना दिया जा रहा है, लेकिन केंद्रीय कर्मचारी इसे बढ़ाकर 3.68 गुना किए जाने की मांग कर रहे हैं.
कितनी बढ़ सकती है सैलरी?
अगर सरकार कर्मचारियों की फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने की मांग पर विचार करती है, तो फिर कर्मचारियों को जोरदार फायदा मिलेगा. आखिरी बार जब फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाया गया था, तो कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी 6000 रुपये से सीधे 18,000 रुपये हो गई थी. वहीं, सरकार अगर एक बार फिर से इसमें इजाफा करती है, तो कर्मचारियों की मिनिमम सैलरी 18,000 रुपये से बढ़कर 26,000 रुपये हो जाएगी.