scorecardresearch
 

7th Pay Commission: लाखों कर्मचारियों की फिर बढ़ने वाली है सैलरी, हर साल होगा इतने हजार का लाभ

7th Pay Commission DA hike: सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई की मार से बचाने के लिए उनकी सैलरी/पेंशन में डीए कंपोनेंट जोड़ा गया है. सातवें वित्त आयोग (7th Pay Commission) के मुताबिक डीए को साल में दो बार बढ़ाया जाता है. पहली बार महंगाई भत्ते को जनवरी में बढ़ाया जाता है और दूसरा संशोधन जुलाई में होता है.

Advertisement
X
फिर बढ़ने वाला है डीए
फिर बढ़ने वाला है डीए
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हर साल दो बार बढ़ता है महंगाई भत्ता
  • इस बार डीए 4 फीसदी बढ़ने का अनुमान

7th Pay Commission News: केंद्र सरकार अपने लाखों कर्मचारियों (Central Govt Employees) को जल्दी ही एक और तोहफा दे सकती है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अगुवाई वाली केंद्र सरकार (Central Govt) जुलाई में एक बार फिर से महंगाई भत्ते (DA) को बढ़ा सकती है. इस बार डीए (DA) को 4 फीसदी बढ़ाए जाने के कयास लग रहे हैं. अगर ऐसा होता है तो केंद्र सरकार के करीब 50 लाख कर्मचारियों की सैलरी (Salary Hike) एक बार फिर से बढ़ जाएगी.

Advertisement

अगले महीने हो सकता है ऐलान

खबरों के अनुसार, लगातार 2 महीने एआईसीपीआई इंडेक्स (All India Consumer Price Index) कम हुआ, लेकिन इसके बाद मार्च में फिर से तेजी देखी गई. यह इंडेक्स जनवरी में कम होकर 125.1 पर आ गया था. इसके बाद फरवरी महीने में यह और कम होकर 125 प्वाइंट रह गया था. हालांकि मार्च महीने में यह एक झटके में 1 प्वाइंट बढ़कर 126 पर पहुंच गया. इसी कारण एक बार फिर से मंहगाई भत्ते को बढ़ाए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि केंद्र सरकार एक जुलाई से डीए को 4 फीसदी बढ़ाने का ऐलान कर सकती है.

महंगाई भत्ता इतना बढ़ने की उम्मीद

सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई की मार से बचाने के लिए उनकी सैलरी/पेंशन में डीए कंपोनेंट जोड़ा गया है. सातवें वित्त आयोग (7th Pay Commission) के मुताबिक डीए को साल में दो बार बढ़ाया जाता है. पहली बार महंगाई भत्ते को जनवरी में बढ़ाया जाता है और दूसरा संशोधन जुलाई में होता है. सरकार यह फैसला महंगाई की दर के आधार पर करती है. मार्च में एआईसीपीआई इंडेक्स बढ़ने से लोगों को उम्मीद है कि जुलाई में फिर से महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ सकता है. महंगाई भत्ते में संशोधन एआईसीपीआई इंडेक्स के आधार पर ही किया जाता है.

Advertisement

अब इतना हो जाएगा महंगाई भत्ता

सरकार पहले ही इस साल एक बार महंगाई भत्ते को 3 फीसदी बढ़ा चुकी है. अभी केंद्रीय कर्मचारियों को 34 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है. जुलाई में फिर से बढ़ाया गया तो डीए की दर 38 फीसदी हो जाएगी. अगर सरकार डीए बढ़ाने का फैसला करती है तो 50 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों को तत्काल इसका लाभ मिलेगा और उनकी सैलरी फिर से बढ़ जाएगी.

अभी इस दर से मिल रहा डीए

कोरोना महामारी के कारण बीच में कुछ समय के लिए डीए में संशोधन रुक गया था. करीब डेढ़ साल के अंतराल के बाद केंद्र सरकार ने पिछले साल जुलाई में डीए को 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी किया था. इसके बाद अक्टूबर 2021 में केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 28 फीसदी से बढ़ाकर 31 फीसदी किया गया था. इस साल एक बार 3 फीसदी बढ़ाए जाने के बाद यह भत्ता अभी 34 फीसदी हो चुका है.

डीए बढ़ने पर इतनी बढ़ेगी सैलरी

अगर एक जुलाई से डीए को बढ़ाकर 38 फीसदी किया गया तो, हर ग्रेड के केंद्रीय कर्मचरियों की सैलरी उनके पे स्केल के आधार पर बढ़ेगी. इसका सबसे ज्यादा लाभ उन कर्मचारियों को होगा, जिनकी बेसिक सैलरी 56,900 रुपये है. ऐसे कर्मचारियों को अभी हर महीने 19,346 रुपये डीए मिल रहा है. डीए की दर बढ़कर 38 फीसदी होने पर भत्ते की मासिक रकम 21,622 रुपये हो जाएगी. इसका मतलब हुआ कि इन कर्मचारियों की मंथली सैलरी 2,276 रुपये और सालाना सैलरी 27,312 रुपये बढ़ जाएगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement