कर्नाटक विधान परिषद चुनाव के सभी 25 निर्वाचन क्षेत्रों में रविवार को रिकॉर्ड 99 प्रतिशत मतदान हुआ.
निर्वाचन आयोग अधिकारी ने यहां संवाददाताओं को बताया, 'मतदान सुबह 10 बजे शुरू हुआ. मतदान की आठ घंटे चली यह प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही. राज्यभर की 25 विधान परिषदों में कुल 107,123 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान की दर 99 प्रतिशत रही.'
मतगणना 30 दिसंबर को की जाएगी. चुनाव में आठ महिलाओं सहित कुल 125 उम्मीदवार आमने-सामने हैं.
राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी ने 21 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 20 सीटों और जनता दल सेक्युलर (जेडी-एस) 18 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
75 सदस्यीय विधान परिषद में कांग्रेस की 28 सीटें हैं, जबकि भाजपा की 30, जेडीएस की 12 सीटे हैं. वहीं चार निर्दलीय उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जबकि एक सीट खाली है.-इनपुट IANS