केंद्र सरकार ने आधार कार्ड को मुफ्त में अपडेट (Free Aadhaar Update) करने की डेडलाइन फिर बढ़ा दी है. पहले ये तारीख 14 मार्च 2024 थी, लेकिन अब इसे जून तक बढ़ा दिया गया है. 3 महीने तक मुफ्त में आधार कार्ड को अपडेट कराने की तारीख (Aadhaar Update Deadline) बढ़ाई गई है. इस डेट के बाद आधार को अपडेट करने पर पैसे देने होंगे.
गौर करने वाली बात है कि यह अपडेट उन लोगों के लिए है, जिन्होंने दस साल से ज्यादा समय पहले अपना आधार कार्ड (Aadhaar Cad) बनवाया था और इस पर कोई भी जानकारी अपडेट नहीं की है. अगर वे अपना आधार कार्ड अपडेट (Aadhaar Card Update) करना चाहते हैं तो बिना कोई शुल्क दिए जानकारी अपडेट कर सकते हैं.
अब कबतक मुफ्त में आधार हो सकता है अपडेट?
सोशल मीडिया एक्स पर यूआईडीएआई पोस्ट के मुताबिक, UIDAI ने मुफ्त ऑनलाइन दस्तावेज अपलोड सुविधा 14 जून 2024 तक बढ़ा दी है. इसका मतलब है कि करोड़ों आधार यूजर्स 14 जून 2024 तक आधार को फ्री में अपडेट करा सकते हैं. इससे पहले यह तारीख 14 मार्च 2024 थी और उससे पहले फ्री में आधार अपडेट करने डेडलाइन 14 दिसंबर 2023 थी. यह मुफ्त सेवा केवल myAadhaar पोर्टल पर उपलब्ध है. यूआईडीएआई ने कहा कि वह लोगों को अपने आधार में दस्तावेजों को अपडेट करने के लिए प्रोत्साहन दे रहा है.
ऑनलाइन डिटेल कैसे होगी अपडेट?
यहां देना होगा शुल्क
गौरतलब है कि मुफ्त सेवा केवल myAadhaar पोर्टल पर दी जा रही है. जो लोग आधार या CSC सेंटर्स पर जाकर यह जानकारी अपलोड करना चाहते हैं, तो उन्हें अपना विवरण अपडेट करने के लिए 50 रुपये का भुगतान करना होगा. बता दें UIDAI नागरिकों से उनकी डेमोग्रोफिक जानकारी को फिर से मान्य करने के लिए पहचान का प्रमाण और पते के प्रमाण के दस्तावेज जमा करने के लिए कह रहा है. ताकि लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके.