आधार कार्ड हमारी पहचान का जरूरी दस्तावेज है. इसके बिना कोई भी वित्तीय काम करना आसान नहीं है. बैंक अकाउंट खोलने से लेकर किसी तरह की सरकारी योजना का लाभ उठाने तक आधार कार्ड बेहद जरूरी है. इसलिए ये आवश्यक है कि आधार कार्ड पर दी गई जानकारी पूरी तरह से ठीक होनी चाहिए. आधार कार्ड पर किसी भी तरह की गलती आपके लिए मुसीबत बन सकती है.
अब आधार कार्ड को लेकर सरकार की ओर से दिशा-निर्देश लागू किए गए हैं. इसके मुताबिक, यदि आपका आधार कार्ड दस साल पहले बना था और इसे अपडेट नहीं किया गया है तो अब आपको इसे अपडेट कराने की जरूरत है. सरकार की ओर से कहा गया है कि 'यदि आपका आधार दस साल पहले बना था और इसे अपडेट नहीं किया गया है, तो आपसे अनुरोध किया जाता है कि आप अपनी 'पहचान के प्रमाण' और 'पते के प्रमाण' के दस्तावेजों को अपलोड कर इसे फिर से सत्यापित करें.' बता दें, ऑनलाइन अपडेट करने का शुल्क 25 रुपये और ऑफलाइन के लिए 50 रुपये है.
यदि आपका आधार दस साल पहले बना था और इसे अपडेट नहीं किया गया है, तो आपसे अनुरोध किया जाता है कि आप अपनी 'पहचान के प्रमाण' और 'पते के प्रमाण' के दस्तावेजों को अपलोड कर इसे फिर से सत्यापित करें।ऑनलाइन अपलोड करने का शुल्क 25 रुपये और ऑफलाइन के लिए 50 रुपये है@GoI_MeitY @mygovindia pic.twitter.com/y9LXZ3ipVQ
— Aadhaar (@UIDAI) February 20, 2023
कैसे करें आधार कार्ड अपडेट?
ऑफलाइन अपडेट के लिए आपको अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाना होगा. UIDAI के अनुसार, आप आसानी से डेमोग्राफिक विवरण (नाम, पता, जन्म की तारीख, लिंग, मोबाइल व ईमेल) 50 रुपये का शुल्क देकर अपडेट करवा सकते हैं. बायोमेट्रिक अपडेट के लिए आपको 100 रुपये का भुगतान करना होगा.
ऑनलाइन एड्रेस अपडेट का क्या है प्रोसेस?