झारखंड की पर्वतारोही प्रेमलता अग्रवाल ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. जी हां, प्रेमलता 'सेवन समिट्स' यानी कि दुनिया के सात महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटियों को फतह करने वाली पहली भारतीय महिला पर्वतारोही बन गईं हैं. उन्होंने 23 मई को उत्तर अमेरिका महाद्वीप की अलास्का रेंज के माउंट मैककिनले पर चढ़ाई कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया.
दरअसल, सात महाद्वीपों की 7 सबसे ऊंची पर्वत चोटियों को 'सेवन समिट्स' कहा जात है, जिसमें किलिमंजारो, विन्सन मैसिफ, कॉसक्यूजको, कार्सटेन्सज पिरामिड, एवरेस्ट, एलब्रुस और माउंट मैककिनले शामिल है.
गौरतलब है कि प्रेमलता अग्रवाल को दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली सबसे उम्रदराज भारतीय महिला होने का गौरव भी हासिल है. उन्हें हाल ही में भारत के चौथे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्मश्री से भी नवाजा गया है.