scorecardresearch
 

अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयरों में अचानक तेजी, अडानी पावर में 9% की रैली

Adani Power Share: सबसे ज्यादा अडानी पावर के शेयर में 9 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई. साथ ही अडानी पावर के शेयर ने आज 692.35 रुपये का ऑलटाइम हाई भी लगाया है. इस शेयर ने पिछले एक साल में शानदार 176 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

Advertisement
X
Adani Group Share
Adani Group Share

मंगलवार को अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयरों में अचानक जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. दरअसल, पिछले कुछ महीनों से अडानी ग्रुप की सभी 10 कंपनियों के शेयरों में ज्यादा गतिविधियां नहीं देखी जा रही है. चौथी तिमाही के रिजल्ट पर भी शेयरों ने कोई बड़ा रिएक्शन नहीं दिया. लेकिन आज अचानक सभी शेयरों में खरीदारी हो रही है.

Advertisement

इस तेजी को लीड अडानी पावर (Adani Power) के शेयर कर रहा है. जिसमें सबसे ज्यादा 9 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई. दोपहर डेढ़ बजे अडानी पावर के शेयर में करीब 8 फीसदी बढ़कर 785 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इसी के साथ ही अडानी पावर के शेयर ने आज 692.35 रुपये का ऑलटाइम हाई भी लगाया है. इस शेयर ने पिछले एक साल में शानदार 176 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

अडानी के सभी 10 कंपनियों के शेयरों में तूफानी तेजी 

इसके अलावा अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises Share) के शेयर में करीब 3 फीसदी की तेजी, अडानी विल्मर (Adani Wilmar) में 3 फीसदी, अडानी पोर्ट्स (Adani Ports Share) में करीब 4 फीसदी, अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) में 4 फीसदी, अडानी ग्रीन एनर्जी सॉल्यूशन में 4 फीसदी, अडानी ग्रीन एनर्जी में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई. 

Advertisement

वहीं अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) के शेयर में ढाई फीसदी, ACC सीमेंट में डेढ़ फीसदी और NDTV के शेयर में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई. 

अडानी की नेटवर्थ 100 बिलियन डॉलर के पार 

अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में आज आई जोरदार तेजी के बाद अब गौतम अडानी (Gautam Adani) की नेटवर्थ में उछाल देखने को मिलेगी. फिलहाल गौतम अडानी ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में 100 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के 14वें सबसे अमीर उद्योगपति हैं.
 

इस बीच मंगलवार को शेयर बाजार में भी निचले स्तर से रिकवरी देखने मिल रही है. कारोबार की शुरुआत लाल निशान के साथ हुई थी. निफ्टी करीब 25 अंक गिरकर खुला था. लेकिन उसके बाद में धीरे-धीरे खरीदारी आने पर दोपहर 1.50 बजे पर निफ्टी 48 अंक उछलकर 22550 पर कारोबार कर रहा था.

(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

Live TV

Advertisement
Advertisement