scorecardresearch
 

खरीदारों में अडानी का नाम आते ही रॉकेट बना है ये शेयर, 28 फरवरी से लगातार अपर सर्किट!

HDIL Stock Upper Circuit: पिछले महीने खबर आई थी कि गौतम अडानी की कंपनी अडानी प्रॉपर्टीज (Adani Properties) समेत कुल आठ कंपनियां HDIL को खरीदने की दौड़ में है. जब से इस कंपनी के साथ अडानी ग्रुप का नाम जुड़ा है, शेयर में तूफानी तेजी देखी जा रही है. 

Advertisement
X
HDIL के शेयरों में तूफानी तेजी
HDIL के शेयरों में तूफानी तेजी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अडानी प्रॉपर्टीज का नाम आते ही शेयर में तेजी
  • हर दिन शेयर में लग रहा है 5% का अपर सर्किट

रियल एस्टेट डेवलपर कंपनी हाउसिंग डेवलपमेंट इन्फ्रास्ट्रक्चर (HDIL) के शेयरों में पिछले 20 दिनों से लगातार अपर (Upper Circuit) सर्किट लग रहे हैं. शेयर में 28 फरवरी से अपर सर्किट लगना शुरू हुआ, और अब तक जारी है. इस बीच दिवालिया हो चुकी इस कंपनी में निवेश के लोग उमड़ पड़े हैं. 

Advertisement

दरअसल पिछले महीने खबर आई थी कि गौतम अडानी की कंपनी अडानी प्रॉपर्टीज (Adani Properties) समेत कुल आठ कंपनियां HDIL को खरीदने की दौड़ में है. जब से इस कंपनी के साथ अडानी ग्रुप का नाम जुड़ा है, शेयर में तूफानी तेजी देखी जा रही है. 

HDIL की खरीदारों में अडानी ग्रुप भी शामिल 

बता दें, फरवरी महीने एचडीआईएल ने जानकारी दी थी कि उसके समाधान पेशेवरों को कंपनी के अधिग्रहण के लिए कुल 16 बोलियां मिली हैं. जिसमें एक देश के मशहूर उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनी अडानी प्रॉपर्टीज भी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक HDIL की खरीदारों की रेस में अडानी एंटरप्राइजेज की सब्सिडरी अडानी प्रॉपर्टीज सबसे आगे है.

इसके अलावा खरीदारों की लिस्ट में Sharda Constructions & Corporation, B-Right Real Estate, Urban Affordable Housing, Toscano Infrastructure और Dev Land and Housing शामिल हैं. HDIL की रिजॉल्यूशन प्रोसेस पिछले महीने फिर से शुरू हुई थी. 

Advertisement

28 फरवरी से लगातार अपर सर्किट

28 फरवरी से लेकर अबतक यानी 20 मार्च 2022 तक कुल 13 दिन शेयर बाजार में कारोबार हुए हैं, इस दौरान सभी दिन HDIL के शेयरों में अपर सर्किट देखने को मिले हैं. बता दें, 28 फरवरी को शेयर का भाव 4.15 रुपये था, जो अब बढ़कर 7.05 रुपये पर पहुंच गया है. 

पिछले 5 कारोबारी सत्र के दौरान शेयर HDIL के शेयरों में 20 फीसदी की तेजी देखी गई है. पिछले एक महीने में 55 फीसदी शेयर भाग चुका है. फिलहाल शेयरों में इस तेजी के बीच कंपनी का मार्केट कैप (Market Cap) बढ़कर 334 करोड़ रुपये हो गया है.  


बता दें, जनवरी में अपीलीय ट्रिब्यूनल ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) के फैसले को पलट दिया था. एनसीएलटी ने पिछले साल सितंबर में कॉरपोरेट इनसॉल्वेंसी एंड रिजॉल्यूशन प्रोसेस (CIRP) को पूरा करने के लिए समयसीमा को आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया था. HDIL के प्रमोटर राकेश वधावन और उनके पुत्र सारंग वधावन के खिलाफ करोड़ों रुपये के पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक (PMC Bank) घोटाले में जांच चल रही है. 

 

Advertisement
Advertisement