scorecardresearch
 

क्या छंट गए बादल? अडानी ग्रुप के दो शेयरों में लगे अपर सर्किट, बाकी स्टॉक्स में भी जोरदार तेजी

सोमवार को अडानी ग्रुप के लिए एक के बाद एक राहत भरी खबरें आईं, जिससे मंगलवार को अडानी ग्रुप के लगभग सभी शेयरों की चाल बदल गई. इनमें दो शेयरों में तो अपर सर्किट लग गए. अडानी ग्रुप के शेयरों को हरे निशान में देखकर निवेशकों को थोड़ी राहत मिली है. 

Advertisement
X
अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी
अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी

अमेरिकी रिसर्च फर्म की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट देखी जा रही थी. इस रिपोर्ट की वजह से अडानी ग्रुप के शेयर 66 फीसदी तक गिर गए. अडानी मामले को लेकर भारत समेत पूरी दुनिया में चर्चा है.

Advertisement

दरअसल, हिंडनबर्ग ने 24 जनवरी को अडानी ग्रुप के खिलाफ रिपोर्ट पब्लिश की थी, और उसी दिन से शेयरों में गिरावट का दौर चल रहा था. लेकिन सोमवार को अडानी ग्रुप के लिए एक के बाद एक राहत भरी खबरें आईं, जिससे मंगलवार को अडानी ग्रुप के लगभग सभी शेयरों की चाल बदल गई. इनमें दो शेयरों में तो अपर सर्किट लग गए. अडानी ग्रुप के शेयरों को हरे निशान में देखकर निवेशकों को थोड़ी राहत मिली है. 

दो शेयरों में सर्किट फिल्टर 

बता दें, सोमवार को एनएसई ने अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी ट्रांसमिशन की सर्किट लिमिट को संशोधित कर 5 फीसदी कर दिया था. इसके अलावा अडानी ग्रुप ने गिरवी रखे शेयरों को समय पहले छुड़ाने का ऐलान किया. इसके लिए कंपनी 9185 करोड़ रुपये का भुगतान करने के लिए तैयार है. 

Advertisement

खुलते ही दो शेयरों में अपर सर्किट

साथ ही सोमवार को अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmisssion) के तिमाही नतीजे पेश किए गए, जो बेहतरीन रहे. कंपनी के मुनाफे में जोरदार 73 फीसदी का इजाफा हुआ है. इस खबर के बाद सबसे पहले मंगलवार को अडानी ट्रांसमिशन के शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया. उसके बाद अडानी विल्मर में भी मंगलवार सुबह 5 फीसदी का अपर सर्किट देखने को मिला. हालांकि ये शेयर 5 फीसदी लोअर सर्किट के साथ खुला था. लेकिन शुरुआती कारोबार में ही शेयर खरीदार टूट पड़े.

केवल अडानी पावर में अभी लोअर सर्किट

साथ अडानी ग्रीन में गिरावट का सिलसिला थम गया है, शेयर हर निशान में कारोबार कर रहा है. अडानी पोर्ट और अंबुजा सीमेंट में तेजी देखी जा रही है. इसके अलावा अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में भी 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी सुबह साढ़े 9 बजे देखी गई. अभी केवल अडानी पावर में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है. बाकी सभी शेयरों में भी तेजी देखी जा रही है. जिससे निवेशकों को थोड़ी राहत मिली है. 

अडानी टॉप-20 अमीरों की लिस्ट से बाहर

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद गौतम अडानी की नेटवर्थ में भारी गिरावट आई है. पिछले महीने जहां गौतम अडानी ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में चौथे स्थान पर थे, अब खिसककर 21वें पायदान पर पहुंच गए हैं. वहीं इस वक्त फॉर्ब्स की रियल टाइम रेटिंग में अडानी दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 17वें पायदान पर खड़े हैं. उनकी नेटवर्थ गिरकर 60.5 अरब डॉलर पर पहुंच चुकी है.

Advertisement

 (नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

 

Advertisement
Advertisement