मंगलवार को अडानी ग्रुप के कई शेयरों में तेजी देखी जा रही है. इस तेजी को अडानी पावर (Adani Power) लीड कर रहा है. अडानी पावर के शेयर सबसे ज्यादा 9 फीसदी तक तेजी दर्ज की गई.
अडानी पावर का शेयर आज 470.10 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 514.80 रुपये का हाई लगाया. दोपहर ढाई बजे शेयर करीब साढ़े 7 फीसदी की तेजी के साथ 505.05 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
हालांकि अडानी पावर के शेयर अपने 52 वीक हाई से काफी नीचे फिसल चुका है. शेयर का 52 वीक हाई 895.85 रुपये है, जबकि इसका 52 वीक लो 432 रुपये है. ऐसे में ये अपने हाई से करीब 40 फीसदी टूट चुका है.
अडानी ग्रुप के शेयरो में तेजी
वहीं, मंगलवार को अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) में करीब 2.70 फीसदी तेजी दर्ज की गई. अडानी पोर्ट्स में 1.60 फीसदी, अडानी एंटरप्राइजेज में 1.60 फीसदी और अडानी टोटल गैस में 2 फीसदी की तेजी देखी गई.
यही नहीं, अडानी ग्रुप के लिस्टेड 9 कंपनियों में से 7 में तेजी का माहौल है. जबकि ACC के शेयर और अडानी विल्मर के शेयर में मामूली गिरावट देखी गई.
अडानी पावर में तेजी के कारण
अडानी पावर में सबसे ज्यादा तेजी के पीछे एक डील है. महाराष्ट्र के नागपुर के बुटीबोरी में 600 मेगावाट की बिजली परियोजना जो 2019 से बंद है, जल्द ही चालू होने की संभावना है. रिलायंस पावर की सहायक कंपनी विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर लिमिटेड (वीआईपीएल) का अधिग्रहण करने के बारे में अडानी पावर की योजना को ऋणदाताओं की समिति (COC) ने मंजूरी दे दी है.
वीआईपीएल जो वर्तमान में दिवालियेपन की कार्यवाही से गुजर रही है, अब इस कंपनी ने अपने 600 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट के संचालन को अडानी पावर के हवाले करने का फैसला लिया है.
अडानी पावर लिमिटेड, भारत की सबसे बड़ी निजी थर्मल पावर कंपनी है. यह कंपनी बिजली उत्पादन, वितरण, और ट्रांसमिशन का काम करती है. अडानी पावर के बिजली संयंत्र गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, और झारखंड में हैं. अडानी पावर की स्थापना साल 1996 में हुई थी. साल 2009 में यह कंपनी शेयर बाज़ार में लिस्ट हुई थी.
(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)