scorecardresearch
 

Adani Wilmar IPO के अलॉटमेंट में देरी से लोग परेशान, अब ऐसे चेक करें

Adani Wilmar IPO में निवेश करने वालों को अब कंपनी के शेयर अलॉट होने का इंतजार है. इसमें थोड़ी देरी हो रही है. जानिए इसका स्टेटस चेक करने का तरीका...

Advertisement
X
गौतम अडानी (फोटो: गेटी)
गौतम अडानी (फोटो: गेटी)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 3 फरवरी को होना था शेयर अलॉटमेंट
  • शेयर का GMP बढ़कर 15.22% हुआ

Adani Wilmar के IPO में निवेश करने वालों अब कंपनी के शेयर अलॉटहोने का इंतजार है. इसमें हो रही थोड़ी देरी से लोग परेशान है. हालांकि लोगों को इस कंपनी के शेयर से अच्छी कमाई की उम्मीद है, क्योंकि ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) बढ़ा है. जानिए Fortune ब्रांड नाम से आटा, दाल, चावल और खाद्य तेल का कारोबार करने वाली इस कंपनी के शेयर से कितनी कमाई हो सकती है.

Advertisement

Adani IPO का GMP स्टेटस
अडानी विल्मर ने अपने आईपीओ के लिए 218 से 230 रुपये का प्राइस बैंड (Adani Wilmar IPO Price Band) तय किया था. जबकि इसका GMP 35 रुपये है. ऐसे में कंपनी का शेयर 265 रुपये पर लिस्ट होने की उम्मीद है. ये कंपनी के इश्यू प्राइस पर 15.22%  की बढ़त है.

ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस
अगर आपको Adani Wilmar IPO का शेयर अलॉटमेंट स्टेटस चेक करना है. तो आप बीएसई की ऑफिशियल साइट पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं या अडानी विल्मर आईपीओ के आधिकारिक रजिस्ट्रार की साइट पर भी देख सकते हैं.
BSE की साइट पर स्टेटस चेक करने के लिए आपको Investors टैब पर जाकर Status Of Issue Application पर क्लिक करना होता है या आप यहां डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी स्टेटस चेक कर सकते हैं. इसके बाद आप अडानी विल्मर आईपीओ पर जाकर अपनी पैनकार्ड डिटेल दें और कैप्चा भरने के बाद सब्मिट करें. इसके बाद आपको शेयर अलॉटमेंट का स्टेटस दिख जाएगा.

Advertisement

Adani Wilmar का IPO
अडानी विल्मर ने 3,600 करोड़ रुपये जुटाने के लिए ये आईपीओ लाया था. सोमवार को बंद हुए इस आईपीओ को लेकर शुरुआती दो दिन निवेशकों में कोई खास रूझान नहीं देखा गया. हालांकि आखिरी दिन आईपीओ बंद होने से पहले इसे कुल 17.37 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. जबकि रिटेल इन्वेस्टर्स की कैटेगरी में ये 3.92 गुना रहा. कंपनी के शेयर 8 फरवरी को लिस्ट होने हैं.

ये भी पढ़ें: 

Live TV

Advertisement
Advertisement