अडानी समूह (Adani Group) की कंपनी अडानी विल्मर के आईपीओ (Adani Wilmar IPO) के बाद आज शेयर अलॉट होने वाले हैं. इससे पहले कंपनी के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में उछाल आई है. अडानी विल्मर का जीएमपी 12.5 फीसदी बढ़कर 45 रुपये पर पहुंच गया है. इससे मार्केट में लिस्टिंग के बाद इन्वेस्टर्स को अच्छी कमाई होने की उम्मीद बढ़ गई है.
अडानी विल्मर आईपीओ सब्स्क्रिप्शन के लिए पिछले सप्ताह गुरुवार को खुला. कंपनी को आईपीओ से पहले एंकर इन्वेस्टर्स (Anchor Investors) से 940 करोड़ रुपये मिले थे. कंपनी ने आईपीओ के लिए 218 से 23 रुपये का प्राइस बैंड (Adani Wilmar IPO Price Band) तय किया था. कंपनी इस इश्यू से 3,600 करोड़ रुपये तक की रकम जुटाने का प्रयास कर रही है.
ग्रे मार्केट में अभी इतना है प्रीमियम
अडानी विल्मर के आईपीओ में सिर्फ इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू (Fresh Equity Issue) शामिल था. ओपन मार्केट में लिस्ट होने से पहले इस आईपीओ को ग्रे मार्केट (IPO Grey Market) में बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है. अडानी विल्मर आईपीओ आज ग्रे मार्केट में 45 रुपये के प्रीमियम (Adani Wilmar GMP) पर ट्रेड कर रहा है. एक दिन पहले इसका जीएमपी 40 रुपये पर था. एक समय इसका जीएमपी 100 रुपये के पार निकल गया था.
ऐसे चेक करें अलॉटमेंट
अडानी विल्मर के आईपीओ में अगर आपने भी पैसे लगाए हैं, तो आसानी से आप इसका स्टेटस चेक कर सकते हैं. स्टॉक एक्सचेंज बीएसई की वेबसाइट पर भी इसे चेक करने की सुविधा उपलब्ध है. इसके अलावा आईपीओ के रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर भी स्टेटस चेक किया जा सकता है. बीएसई पर चेक करने के लिए सबसे पहले इन्वेस्टर्स पर क्लिक करें. इसके बाद Status Of Issue Application पर क्लिक करें. अडानी विल्मर आईपीओ चुनें. यहां आपको पैनकार्ड के डिटेल्स देने होंगे. इसके बाद आपको स्टेटस दिख जाएगा.