अडानी विल्मर (Adani Wilmar) के शेयरों में जोरदार तेजी का सिलसिला जारी है. शेयर में आज भी 9 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है. दो दिनों में शेयर करीब 20 फीसदी चढ़ चुका है.
Adani Wilmar के शेयरों में इस तेजी के बीच निवेशकों के पैसे केवल 50 दिनों में दोगुने से ज्यादा हो गए. इसके साथ ही शेयर ने 500 रुपये के आंकड़े को भी पार कर लिया है.
मंगलवार को Adani Wilmar के शेयर NSE पर 474.40 रुपये पर खुला और फिर धीरे-धीरे चढ़कर 500 रुपये को पार कर गया है. शेयर में 9 फीसदी से ज्यादा की मजबूती देखी जा रही है.
आज भी शेयर में जोरदार तेजी
इससे पहले सोमवार को भी Adani Wilmar के शेयरों में 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा था. इस तरह से IPO निवेशकों के पैसे केवल 50 दिनों में डबल से ज्यादा हो गए. Adani Wilmar के शेयर की लिस्टिंग 8 फरवरी को हुई थी. Adani Wilmar की NSE पर लिस्टिंग करीब 227 रुपये पर हुई थी. जो अब डेढ़ महीने में ही 500 रुपये तक पहुंच गया है.
अडानी विल्मर के शेयर ने पिछले एक महीने में शेयर करीब फीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि इस दौरान निफ्टी में करीब 4 फीसदी की तेजी देखी गई. 8 फरवरी को Adani Wilmar का Stock करीब 4 फीसदी के डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ था. जिसके बाद शुरुआती 3 दिनों में 60 फीसदी से ज्यादा स्टॉक चढ़ा था. हालांकि बीच में थोड़ी गिरावट भी देखने को मिली थी.
अडानी विल्मर में गौतम अडानी (Gautam Adani) के अडानी समूह की 50 फीसदी हिस्सेदारी है. बाकी 50 फीसदी हिस्सेदारी सिंगापुर के विल्मर समूह (Wilmar Group) के पास है. यह अडानी समूह की 7वीं कंपनी है, जो शेयर मार्केट में लिस्टेड है.
कंपनी का कारोबार
यह कंपनी Fortune ब्रांड नाम से खाने के तेल बेचती है. इसके अलावा कंपनी चावल, आटा, चीनी जैसे खाने के सामानों का भी कारोबार करती है. कंपनी के पोर्टफोलियो में साबून, हैंडवॉश और हैंड सेनेटाइजर जैसे प्रॉडक्ट भी शामिल हैं. यह भारतीय बाजार में सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनियों में से एक है.