Adani Wilmar Power Lower Circuit: पिछले कुछ दिनों से बाजार की चाल को मात दे रहे अडानी समूह (Adani Group) के दो शेयर अडानी विल्मर (Adani Wilmar) और अडानी पावर (Adani Power) आज शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन मुनाफावसूली (Profit Booking) का शिकार हो गए. इन दोनों स्टॉक्स पर पिछले कई दिनों से लगातार अपर सर्किट लग रहा था और महज 5 दिन में इनमें 30 फीसदी तक की तेजी आई थी. इस लगातार तेजी को इन्वेस्टर्स ने प्रॉफिट बुक करने के बढ़िया मौके के तौर पर लिया. इसके चलते आज दूसरे दिन भी इन दोनों स्टॉक पर लोअर सर्किट (Lower Circuit) लग गया.
खुलते ही लगा अडानी विल्मर पर लोअर सर्किट
अडानी विल्मर के स्टॉक ने आज कारोबार की शुरुआत ही खराब की. जैसे ही कारोबार की शुरुआत हुई, बीएसई (BSE) पर अडानी विल्मर का शेयर पिछले दिन के मुकाबले 5 फीसदी गिर गया. अडानी विल्मर के स्टॉक पर बुधवार को लगातार पांचवें दिन अपर सर्किट लगा था. इसके बाद इन्वेस्टर्स इस स्टॉक को बेचकर ज्यादा से ज्यादा मुनाफा वसूल करने लग गए. इसके चलते अडानी विल्मर के स्टॉक में कल दोपहर बाद अचानक तेज गिरावट आई और यह लोअर सर्किट का शिकार हो गया. गुरुवार को अडानी विल्मर स्टॉक लोअर सर्किट के साथ 5 फीसदी गिरकर 578.75 रुपये पर रहा था. आज कारोबार खुलते ही इस पर लोअर सर्किट लगा और यह 4.99 फीसदी गिरकर 549.85 रुपये पर आ गया. पूरे दिन के कारोबार में यह इसी स्तर पर बना रहा.
अब तक रहा है विल्मर का शानदार रिकॉर्ड
शेयर मार्केट में अडानी ग्रुप के सातवें और सबसे नये स्टॉक का अब तक का रिकॉर्ड शानदार रहा है. डिस्काउंट पर लिस्टिंग के बाद इसने लगातार रिकॉर्ड बनाया है. आईपीओ के बाद इसका स्टॉक मार्केट में करीब 4 फीसदी के डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ था. हालांकि इसके बाद अडानी विल्मर के स्टॉक ने रिकवरी की थी और 18 फीसदी की जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुआ था. लिस्टिंग के बाद लगातार इसपर अपर सर्किट लगा था और शुरू के 3 दिन में ही इसने 60 फीसदी की छलांग लगा दी थी.
अडानी पावर के स्टॉक पर भी लोअर सर्किट
अडानी पावर की कहानी भी कल से ही अडानी विल्मर जैसी है. गुरुवार को लोअर सर्किट लगने से पहले लगातार चार दिन से इस स्टॉक पर अपर सर्किट लग रहा था. कल यह 5 फीसदी गिरकर 232.30 रुपये पर बंद हुआ था. आज कारोबार शुरू होते ही इस पर फिर से लोअर सर्किट लग गया और यह 4.99 फीसदी की गिरावट के साथ 220.70 रुपये पर खुला. पूरे दिन यह स्टॉक इस निचले स्तर से उबर नहीं पाया और लोअर सर्किट के साथ ही बंद हुआ.