scorecardresearch
 

Birla Group के इस IPO को मिला अच्छा रिस्पांस, दूसरे दिन ही हुआ पूरा सब्सक्राइब

Aditya Birla Group की एसेट मैनेजमेंट कंपनी Aditya Birla Sun Life AMC का IPO खुल चुका है. गुरुवार को IPO खुलने के दूसरे दिन रिटेल सेक्शन 2 गुना सब्सक्राइब हुआ. जानें पूरी डिटेल

Advertisement
X
Aditya Birla Sun Life AMC के IPO का धमाल (Photo : Getty)
Aditya Birla Sun Life AMC के IPO का धमाल (Photo : Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 1 अक्टूबर को बंद होगा इस कंपनी का IPO
  • है देश की चौथी सबसे बड़ी AMC कंपनी
  • रिटेल सेक्शन हुआ 2 गुना सब्सक्राइब

Aditya Birla Group की एसेट मैनेजमेंट कंपनी Aditya Birla Sun LIfe AMC का IPO बुधवार 29 सितंबर को खुला. पहले दिन ये आईपीओ 56% और गुरुवार को दूसरे दिन ये पूरा सब्सक्राइब हो गया. सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन रिटेल इंवेस्टर्स के सेक्शन में हुआ.

Advertisement

रिटेल सेक्शन 2 गुना सब्सक्राइब

Aditya Birla Sun LIfe AMC के IPO में रिटेल इंवेस्टर्स के लिए रखे गए शेयर पहले दिन ही पूरी तरह सब्सक्राइब हो गए. गुरुवार को दूसरे दिन इस सेक्शन के शेयर का टोटल सब्सक्रिप्शन 2 गुना रहा. इसका मतलब ये हुआ कि कंपनी ने इस सेक्शन के लिए जितने शेयर रखे थे उससे 2 गुना अधिक बोलियां उसे मिली हैं.

Aditya Birla Sun LIfe AMC IPO का सब्सक्रिप्शन

Aditya Birla Sun LIfe AMC के आईपीओ के तहत कंपनी ने 2.77 करोड़ शेयर जारी किए हैं. गुरुवार को IPO खुलने के दूसरे दिन उसे 2.99 करोड़ शेयर की बोलियां मिलीं. ये आईपीओ के टोटल साइज का 108% सब्सक्रिप्शन है. पहले ये IPO 3.88 करोड़ शेयर का होने वाला था, लेकिन कंपनी ने एंकर इंवेस्टर्स से 789 करोड़ रुपये जुटाने के बाद इसका साइज छोटा कर दिया.

Advertisement

कल होगा बंद ये IPO

Aditya Birla Sun Life AMC का IPO 29 सितंबर को खुला है और ये 1 अक्टूबर को बंद होगा. इसके लिए शेयर अलॉटमेंट 6 अक्टूबर को होगा. इस आईपीओ में निवेशकों के लिए प्रति शेयर प्राइस बैंड 695 से 712 रुपये तय किया गया है.

Aditya Birla Sun LIfe AMC करती है ये काम

Adtitya Birla Group की Aditya Birla Sun LIfe AMC देश की चौथी सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी है. कंपनी की योजना इस IPO से 2,768 करोड़ रुपये जुटाने की है.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement