scorecardresearch
 

FD Rate Hike: इन बैंकों में अब FD पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, रेपो रेट बढ़ने का फायदा

एक बैंक ने बढ़े ब्याज का लाभ 2 करोड़ रुपये से कम के सारे डिपॉजिट पर देने का ऐलान किया है. बढ़ी ब्याज दरें 6 मई यानी शुक्रवार से प्रभावी हो गई हैं. बैंक ने सबसे पॉपुलर एफडी स्कीम 390 दिन के डिपॉजिट पर ब्याज दर को 0.30 फीसदी बढ़ाकर 5.5 फीसदी कर दी है.

Advertisement
X
एफडी करने वालों को फायदा
एफडी करने वालों को फायदा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रेपो रेट बढ़ने का दिखने लगा असर
  • एफडी पर मिलने लगा ज्यादा ब्याज

रिजर्व बैंक (RBI) ने इसी सप्ताह अप्रत्याशित तरीके से रेपो रेट बढ़ाने (Repo Rate Hike) का ऐलान किया. अब इसका असर बैंकों के ब्याज दरों (Interest Rate) पर पड़ने लगा है. जहां एक ओर बैंक होम लोन (Home Loan) और अन्य लोन (Other Loans) का इंटेरेस्ट बढ़ा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर एफडी (FD) में इन्वेस्ट करने वालों को इसका फायदा मिलने लगा है. प्राइवेट सेक्टर के कुछ बैंकों ने एफडी पर ज्यादा ब्याज (FD Rate) देना शुरू कर दिया है.

Advertisement

अब एफडी पर इतना बढ़ा ब्याज

प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने भी अब एफडी पर ब्याज की दरें बढ़ा दी है. बैंक ने बताया कि बढ़े ब्याज का लाभ 2 करोड़ रुपये से कम के सारे डिपॉजिट पर मिलेगा. बढ़ी ब्याज दरें 06 मई यानी शुक्रवार से प्रभावी हो गई हैं. बैंक ने एक बयान में बताया कि सबसे लोकप्रिय 390 दिन के डिपॉजिट पर ब्याज दर को 0.30 फीसदी बढ़ाकर 5.5 फीसदी कर दिया गया है. इसी तरह 23 महीने के डिपॉजिट पर ब्याज की दर अब 0.35 फीसदी बढ़कर 5.6 फीसदी हो गई है.

इन लोगों को 0.50% ज्यादा ब्याज

बैंक के स्टेटमेंट के अनुसार, 364 दिन के डिपॉजिट पर अब 5.25 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. इसी तरह 365 दिन और 389 दिन के डिपॉजिट पर ग्राहकों को 5.4 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. बुजुर्ग ग्राहकों को बैंक की ओर से ज्यादा लाभ दिया जा रहा है. बैंक ने बताया कि 60 साल से अधिक उम्र वाले ग्राहकों को हर अवधि के डिपॉजिट पर आम ग्राहकों की तुलना में 0.50 फीसदी अतिरिक्त ब्याज मिलेगा.

Advertisement

इस बैंक ने भी बढ़ाया ब्याज

प्राइवेट सेक्टर के ही आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने भी 05 मई से एफडी की दरें बढ़ा दी है. इस बैंक ने 02 करोड़ रुपये से 05 करोड़ रुपये तक के डिपॉजिट पर ब्याज की दरें बढ़ाई है. अब बैंक 185 से 210 दिन के लिए 3.75 फीसदी की दर से ब्याज का भुगतान करेगा. इसी तरह 271 से 289 दिन के लिए ग्राहकों को अब 4 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. बैंक ने 02 करोड़ रुपये से कम के सिंगल डिपॉजिट पर 20 जनवरी को ब्याज दरों में बदलाव किया था.

 

Advertisement
Advertisement