गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद के पास बुलेट ट्रेन परियोजना स्थल (Bullet Train Site) पर एक बड़ा हादसा हुआ, जिसका सीधा असर संबंधित रूट के रेल यातायात पर पड़ा है. दरअसल, यहां पर निर्माण के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला सेगमेंटल लॉन्चिंग गैंट्री गलती से अपनी जगह से फिसल गया और इससे आस-पास की रेलवे लाइंस प्रभावित हुईं. इसके चलते वटवा-अहमदाबाद (Vatwa-Ahmedabad Route) के बीच डाउन लाइन पर ट्रेनों पर असर पड़ा है, जिनमें से कुछ को रद्द करना पड़ा.
कहां और कैसे हुआ हादसा?
रिपोर्ट के मुताबिक, वटवा-अहमदाबाद के बीच डाउन लाइन पर ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं, क्योंकि इस लाइन के आस-पास सेगमेंटल लॉन्चिंग गैंट्री में से एक गर्डर की लॉन्चिंग पूरी करने के बाद इसे वापस खींचते समय ये अपनी जगह से फिसल गया, जिससे नजदीक की रेलवे लाइन भी प्रभावित हुई है. बता दें कि ये रूट मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर का हिस्सा है. हालांकि, घटनास्थल पर पहले से मौजूद राष्ट्रीय हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन (NHSRCL) के सीनियर अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और न ही इससे निर्मित ढांचे को कोई नुकसान पहुंचा है. यह हादसा रविवार रात करीब 11 बजे वटवा में हुआ.
हादसे के बाद रेलवे ने रद्द कीं कई ट्रेन
अहमदाबाद रेलवे डिवीजन के एक अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि इस घटना के चलते करीब 25 ट्रेनें रद्द या आंशिक रूप से रद्द की गई हैं, जबकि 5 के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है. इसके अलावा कई ट्रेनों का रूट भी डायवर्ट किया गया है. अधिकारियों के मुताबिक, रेलवे लाइन को साफ करने के प्रयास जारी हैं, जिससे कि यातायात जल्द से जल्द बहाल किया जा सके. इस काम के लिए भारी भरकम रोड क्रेन का इस्तेमाल भी किया जा रहा है.
निरस्त ट्रेनें
आंशिक निरस्त ट्रेनें
इन ट्रेनों के रूट में किया गया बदलाव
इस हादसे की वजह से जिन ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. उनमें शामिल ट्रेन संख्या 12478 श्री माता वैष्णोदेवी कटरा-जामनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया तलाम-चितौडगढ़-बेडच-उदयपुर सिटी-हिम्मतनगर-अहमदाबाद-वीरमगाम के रास्ते चलेगी. इसके अलावा ट्रेन संख्या 11090 पुणे-भगत की कोठी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया वडोदरा-रतलाम-चंदेरिया-अजमेर-मारवाड़ के रास्ते चलेगी. ट्रेन संख्या 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया अहमदाबाद-असारवा-हिम्मतनगर-उदयपुर-रतलाम के रास्ते, जबकि ट्रेन संख्या 09417 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल वाया अहमदाबाद-असारवा-हिम्मतनगर-उदयपुर-रतलाम के रास्ते चलेगी.