scorecardresearch
 

कोरोना के चलते बदलना है ट्रैवल प्लान? यात्रा की डेट बदलने पर ये एयरलाइंस दे रही शुल्क पर छूट

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसे ध्यान में रखते हुए कई एयरलाइंस कंपनियों ने यात्रियों को मुफ्त में उनके ट्रैवल प्लान को बदलने की सुविधा दी है. जानते हैं कौन-कौन सी एयरलाइंस ने क्या-क्या ऑफर रखा है...

Advertisement
X
यात्रा बदलाव पर नहीं ले रही शुल्क (सांकेतिक फोटो)
यात्रा बदलाव पर नहीं ले रही शुल्क (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्पाइसजेट के यात्री 5 दिन पहले तक बदलें ट्रैवल प्लान
  • इंडिगो का ट्रैवल प्लान चेंज ऑफर 30 अप्रैल 2021 तक

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसे ध्यान में रखते हुए कई एयरलाइंस कंपनियों ने यात्रियों को मुफ्त में उनके ट्रैवल प्लान को बदलने की सुविधा दी है. जानते हैं कौन-कौन सी एयरलाइंस ने क्या-क्या ऑफर रखा है...

Advertisement

इंडिगो का ऑफर 17 अप्रैल से शुरू
देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस कंपनी इंडिगो के यात्री 17 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच बुक टिकटों के लिए जितनी बार चाहें अपने यात्रा कार्यक्रम को बदल सकते हैं. वह इन तारीख के बीच अपनी यात्रा के लिए कोई भी समय या तारीख चुन सकते हैं. कंपनी इसके लिए उनसे कोई अलग शुल्क नहीं वसूलेगी. 

स्पाइसजेट के यात्री 5 दिन पहले तक बदलें प्लान
स्पाइसजेट ने भी अपने यात्रियों को ट्रैवल प्लान में चेंज करने की सुविधा दी है. 17 अप्रैल से 10 मई के बीच टिकट बुक कराने वाले यात्रर 17 अप्रैल से 15 मई के बीच यात्रा करने के लिए एक बार अपने यात्रा कार्यक्रम को बदल सकते हैं. इस पर उनसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. यात्रियों को ये राहत उनकी यात्रा से 5 दिन पहले तक यात्रा कार्यक्रम बदलने के लिए मिलेगी.

Advertisement

एयर एशिया भी नहीं लेगी कोई शुल्क
इस कड़ी में तीसरा नाम एयरएशिया इंडिया एयरलाइंस का जुड़ा है. कंपनी का कहना है कि 15 मई से पहले बुक टिकटों के यात्रा कार्यक्रम में बदलाव के लिए कंपनी कोई शुल्क नहीं वसूलेगी. कंपनी का कहना है कि देश में यात्रा पर लगे प्रतिबंधों और बढ़ती अनिश्चितताओं को देखते हुए उसने ये सुविधा पेश की है.  एयरएशिया के यात्री 15 मई तक बिना किसी रोक-टोक के अपने यात्रा कार्यक्रम में बदलाव कर सकते हैं.


कंपनी ने स्प्ष्ट किया कि दिल्ली में लगे छह दिन के लॉकडाउन को देखते हुए 19 अप्रैल से 26 अप्रैल के बीच की टिकटों के यात्री भी 15 मई से पहले अपने यात्रा कार्यक्रम को बदल सकते हैं.

देश में बढ़ता कोरोना
देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के ढाई लाख से अधिक मामले सामने आए हैं. कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम करने के लिए विभिन्न राज्य सरकारों ने अलग-अलग तरह के प्रतिबंध लगाए हैं.

ये भी पढ़ें:

Advertisement
Advertisement