scorecardresearch
 

एयर एशिया समर सेल, 1290 रुपये में करें यात्रा

एयर एशिया इंडिया ने अपना समर सेल के तहत 1290 रुपये में हवाई यात्रा करने का प्रमोशन ऑफर दिया है. इस ऑफर के तहत 31 मई 2015 तक टिकट बुक कराया जा सकता है.

Advertisement
X

एयर एशिया इंडिया ने अपना समर सेल के तहत 1290 रुपये में हवाई यात्रा करने का प्रमोशन ऑफर दिया है. इस ऑफर के तहत 31 मई 2015 तक टिकट बुक कराया जा सकता है.

Advertisement

समर सेल में सस्ती दरों पर यात्रा करने के लिए 25 मई 2015 से लेकर 31 अगस्त 2015 तक यात्रा की जा सकती है.

इस ऑफर के तहत बंगलुरू से कोच्ची तक की यात्रा 1290 रुपये, जिसमें सभी कर शामिल हैं, में की जा सकती है. वहीं बंगलुरू से गोवा तक का किराया मात्र 1690 रुपए है. वहीं इस स्कीम के तहत दिल्ली से बंगलुरू और गोवा तक का किराया 3290 रुपए हैं.

एयर एशिया ने अपनी उड़ानों पर इस स्कीम के तहत छूट दोनों घरेलू और विदेश यात्रा पर दी है.

एयर एशिया ने हाल ही में विशाखापट्टनम के लिए उड़ान सेवा शुरू करने की घोषणा की है और अगले महीने से बंगलुरू से विशाखापट्टनम की उड़ान शुरू कर दी जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement