सरकारी विमान कंपनी एयर इंडिया ने 100 रुपये में टिकट देने का ऑफर किया है. दरअसल, एयर इंडिया इंडियन एयरलाइंस के अपने साथ विलय के दिन को बुधवार को ‘एयर इंडिया दिवस’ के रूप में मना रही है. कंपनी इस मौके पर 100 रुपये में टिकट बुकिंग की पेशकश कर रही है. यह ऑफर सीमित अवधि के लिए है.
एयर इंडिया की तरफ से जारी बयान के मुताबिक कंपनी पहली बार एयर इंडिया दिवस मना रही है. इस मौके पर कंपनी के चुनिंदा कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा.
कंपनी इस मौके पर 'एयर इंडिया ऑफर' के तहत 100 रुपये में टिकट की पेशकश कर रही है. कंपनी की वेबसाइट पर इसकी बुकिंग 27 अगस्त से 31 अगस्त तक की जा सकेगी. इस ऑफर के तहत 27 अगस्त से 30 सितंबर तक सफर किया जा सकेगा.
गौरतलब है कि एयर इंडिया का 27 अगस्त 2007 को इंडियन एयरलाइंस में विलय हो गया था और नई कंपनी एयर इंडिया सामने आई.