scorecardresearch
 

एयर इंडिया ‘मानसून सेल’ में 1777 रुपए में करें यात्रा

देश में प्राइवेट एयरलाइनों के डिस्काउंट और सीजन सेल ऑफर की तर्ज पर एयर इंडिया ने मानसून सेल ऑफर लांच किया है. एयर इंडिया की घरेलू उड़ानों पर अब मात्र 1,777 रुपए में, जिसमें सभी खर्च शामिल हैं, टिकट बुक करा यात्रा की जा सकती है.

Advertisement
X
File Image
File Image

देश में प्राइवेट एयरलाइनों के डिस्काउंट और सीजन सेल ऑफर की तर्ज पर एयर इंडिया ने मानसून सेल ऑफर लांच किया है. एयर इंडिया की घरेलू उड़ानों पर अब मात्र 1,777 रुपए में, जिसमें सभी खर्च शामिल हैं, टिकट बुक करा यात्रा की जा सकती है.

Advertisement

मानसून में टूरिस्टों को लुभाने के लिए एयर इंडिया की बुकिंग 10 से 12 जून के बीच कराई जा सकती है. बुकिंग कराने के लिए ऑनलाइन प्लैटफॉर्म, एयर इंडिया वेबसाइट के अलावा टोल फ्री नंबर का इस्तेमाल किया जा सकता है. इस ऑफर के तहत बुकिंग करने के लिए एयर इंडिया के अथॉराइज्ड ट्रैवल एजेंट भी अधीकृत हैं.

एयर इंडिया के मानसून सेल का लाभ 1 जुलाई से 30 सितंबर के बीच यात्रा करने पर उठाया जा सकता है.

इससे पहले एयर एशिया इंडिया ने समर सेल ऑफर दिया था जिसके तहत 1290 रुपये में हवाई यात्रा की जा सकती थी. एयर एशिया ऑफर के तहत 31 मई 2015 तक टिकट बुक कराया जा सकता था. गौरतलब है कि इसी यात्रा अवधि के लिए बजट विमानन कंपनी स्पाइसजेट भी सस्ती उड़ान का ऑफर लाई थी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement