scorecardresearch
 

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! आज से नहीं मिलेगा डोमेस्टिक फ्लाइट में खाना, सरकार ने बनाए नए नियम

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने हवाई यात्रियों की सुरक्षा के लिए आज से नए नियम लागू कर दिए हैं. इसमें हवाई यात्रियों को दो घंटे से कम की घरेलू उड़ान के दौरान कोई खाना नहीं परोसा जाएगा जबकि अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए ऐसी कोई पाबंदी नहीं है. जानें क्या हैं सरकार के पूरे दिशानिर्देश...

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सर्विंग से पहले क्रू को हर बार पहनने होंगे नए दस्ताने
  • अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में नहीं है खाना परोसने पर पाबंदी

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने हवाई यात्रियों की सुरक्षा के लिए आज से नए नियम लागू कर दिए हैं. इसमें हवाई यात्रियों को दो घंटे से कम की घरेलू उड़ान के दौरान कोई खाना नहीं परोसा जाएगा जबकि अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए ऐसी कोई पाबंदी नहीं है. जानें क्या हैं सरकार के पूरे दिशानिर्देश...

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर नहीं पाबंदी
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नागर विमानन मंत्रालय ने विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए हैं. इसके मुताबिक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में यात्रियों को खाना परोसने पर कोई पाबंदी नहीं है. वहीं दो घंटे से अधिक समय वाली घरेलू उड़ानों में भी यात्रियों को खाना परोसा जा सकेगा. जबकि इससे कम समय की घरेलू उड़ान के यात्रियों को कोई खाना नहीं दिया जाएगा.

सब कुछ डिस्पोजेबल होगा
मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि जिन यात्रियों को खाना परोसा भी जाएगा, उनमें अगल-बगल की सीट पर बैठे लोगों को अलग-अलग करके खाना दिया जाएगा. इतना ही नहीं यात्रियों को खाना पूरी तरह डिस्पोजेबल कटलरी, ट्रे में ही दिया जाएगा जिसका किसी भी हाल में दोबारा उपयोग ना हो सके. इसमें साफ किया गया है कि यात्रियों को दी जाने वाली खाने की ट्रे भी डिस्पोजेबल होगी, ये साफ करके या सैनिटाइज करके दोबारा उपयोग में लाने वाली ट्रे नहीं होगी.

Advertisement

शराब से लेकर कॉफी तक सब डिस्पोजेबल में
नागर विमानन मंत्रालय ने अपने दिशानिर्देश में कहा है कि उड़ान के दौरान हर श्रेणी (बिजनेस या इकोनॉमी) में चाय, कॉफी, पानी, शराब या कोल्ड ड्रिंक इत्यादि भी डिस्पोजेबल कैन, बोतल या ग्लास में ही सर्व की जाएगी. ये सेवा भी सिर्फ एक बार उपयोग होने वाले डिस्पोजेबल में मिलेगी, यात्रियों को उनके ग्लास में दोबारा कोई भी पेय नहीं दिया जाएगा.

क्रू को हर बार पहनने होंगे नए दस्ताने
डिस्पोजेबल बर्तनों में खाना या ड्रिंक सर्व किए जाने के बाद विमान के क्रू मेंबर्स कचरा इकट्ठा करेंगे. यात्रियों को हर भोजन या पेय देने के बाद क्रू के सदस्यों को नए दस्ताने पहनने होंगे. उड़ान के दौरान खान-पान सेवा की शुरुआत से पहले यात्रियों को इन सभी नियमों की जानकारी देनी होगी.

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement