scorecardresearch
 

Akasa Air: 7 किलो तक के पेट्स के साथ अब कर सकेंगे सफर, इस एयरलाइंस ने किया ऐलान

Akasa Air: कंपनी ने कहा कि पालतू जानवरों के साथ सफर करने के लिए 15 अक्टूबर 2022 से टिकटों की बुकिंग शुरू हो जाएगी. अभी एयर इंडिया, जेट एयरवेज, स्पाइसजेट और विस्तारा एयरलाइंस फ्लाइट में पालतू जानवरों को ले जाने की अनुमति देती थी.

Advertisement
X
आकास एयर ने की बड़ी घोषणा.
आकास एयर ने की बड़ी घोषणा.

अकासा एयर (Akasa Air) के प्रबंधन ने पेट लवर्स को बड़ी खुशखबरी दी है. एयरलाइन के प्रबंधन ने अपने विमान के केबिन को पालतू जानवरों (Pets) के साथ यात्रा करने वाले लोगों के लिए भी खोल दिया है. प्रेस कॉन्फेंस में एयरलाइन के प्रबंधन ने कहा कि कंपनी पालतू जानवरों को केबिन और कार्गो होल्ड में जाने की अनुमति देगी.

Advertisement

कंपनी ने कहा कि पालतू जानवरों के साथ सफर करने के लिए 15 अक्टूबर 2022 से  टिकटों की बुकिंग शुरू हो जाएगी. एक नवंबर से आप अपने पालतू कुत्ते और कैट बिल्ली के साथ हवाई सफर कर सकेंगे.

इतना होना चाहिए वजन

एयरलाइन के मुताबिक, सात किलो तक के पालतू जानवरों को केबिन में ले जाने की अनुमति होगी. एयर इंडिया, जेट एयरवेज, स्पाइसजेट और विस्तारा पहले से ही पालतू जानवरों के साथ सफर की अनुमति देते हैं. इंडिगो और एयर एशिया में ये सुविधा उपलब्ध नहीं है.

सर्विस का विस्तार कर रही है एयरलाइन

अकासा एयर धीरे-धीरे अपनी सर्विस का विस्तार कर रही है. दिल्ली से बेंगलुरु के लिए अकासा एयर की पहली फ्लाइट 7 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है. मार्च 2023 के अंत तक आकासा एयर के बेड़े में 18 विमान शामिल हो जाएंगे. वहीं, अगले चार वर्षों में कंपनी ने अपने बेड़े में 54 और विमान जोड़ने का प्लान किया है. इस तरह एयरलाइन के बेड़े में 72 विमान हो जाएंगे.

Advertisement

Akasa Air ने बोइंग के 737 मैक्स एयरक्राफ्ट (737 Max Aircraft) की 72 यूनिट का ऑर्डर दिया है. एयरलाइन कोशिश हर महीने दो नए विमान को जोड़ने की है. कंपनी हर 12 महीने में 12 से 14 विमानों को जोड़ने की तैयारी कर रही है. 18 विमानों की डिलीवरी मार्च 2023 तक होनी है.

राकेश झुनझुनवाला थे अकासा के फाउंडर

दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला अकासा एयर के फाउंडर थे. राकेश झुनझुनवाला के पास अकासा एयरलाइंस के करीब 40 फीसदी शेयर थे. वहीं उनकी पत्नी रेखा और उनकी हिस्सेदारी को मिला दिया जाए तो ये आंकड़ा 45.97 फीसदी तक हो जाता है. 

वहीं, दूसरे नंबर पर अकासा एयरलाइन में सबसे बड़ी हिस्सेदारी विनय दुबे की है, जिनके पास करीब 16 फीसदी शेयर हैं. इसके अलावा संजय दुबे, नीरज दुबे, कार्तिक वर्मा और माधव भटकुली भी अकासा के प्रमोटर्स हैं. अकासा एयर ने 7 अगस्त 2022 से अपनी कर्मशियल उड़ान की शुरुआत की थी. हाल ही में अकासा एयर लाइन के डेटा से यात्रियों की डिटेल्स लीक हो गई थी. इसको लेकर एयरलाइन ने मांफी मांगी थी. 

 

Advertisement
Advertisement