scorecardresearch
 

Akshaya Tritiya: सस्ता सोना, मौका- अक्षय तृतीया... जानिए कैसे 1 रुपये में खरीदें प्योर गोल्ड

Akshaya Tritiya Gold Buy: इस बार की अक्षय तृतीया पर महंगाई की तगड़ी मार दिख रही है. सोना लगतार चमकते हुए 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच चुका है. फिर भी, अगर गोल्ड में बहुत ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते हैं तो आप केवल एक रुपये का भी सोना खरीद सकते हैं वो भी 999.9 शुद्धता वाला गोल्ड.

Advertisement
X
अक्षय तृतिया पर गोल्ड की खरीदारी मानी जाती है शुभ
अक्षय तृतिया पर गोल्ड की खरीदारी मानी जाती है शुभ

कल 22 अप्रैल 2023 को अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) है. इस दिन को बेहद शुभ माना जाता है और सभी तरह शुभ कार्यों की शुरुआत भी इस दिन के साथ ही हो जाती है. भारतीय परंपरा के अनुसार, अक्षय तृतीया पर सोना (Gold) खरीदना काफी शुभ माना जाता है. लोग इस दिन पर सोना खरीदने के लिए उत्सुक रहते हैं. मगर इस बार गोल्ड की कीमतों के आसमान पर पहुंचने से बिक्री में गिरावट देखने को मिल सकती है. हालांकि, महंगाई के इस दौर में भी आप छोटा निवेश करके प्योर गोल्ड खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे? 

Advertisement

एक रुपये का भी खरीद सकते हैं सोना
अगर आप इस बार अक्षय तृतीया पर Gold खरीदने के लिए बहुत ज्यादा खर्च करना नहीं चाहते हैं तो आपको बता दें इस शुभ दिन पर आप महज एक रुपये में सोना खरीद सकते हैं. सबसे खास बात कि आपको इस खरीदारी के लिए ज्वैलरी शॉप पर भी नहीं जाना होगा, मतलब आप अपने स्मार्टफोन से घर बैठे एक रुपये का सोना खरीद सकते हैं. निवेश के इस बेहद आसान विकल्प के जरिए 999.9 शुद्धता वाला सोना खरीदा जा सकता है. 

कीमत बढ़ने के साथ बढ़ता है निवेश 
इस प्योर गोल्ड को आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं. आप एक रुपये या अपनी जरूरत के हिसाब से जितना सोना खरीदते हैं, गोल्ड बेचने वाली कंपनी उस कीमत का सोना लॉकर में रख देती है. इसमें निवेश के बदले एक पर्चेज स्लिप भी दी जाती है. इस Gold को आप जरूरत पड़ने पर ऑनलाइन सेल भी कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आप इसे लॉन्ग टर्म (Long Term) इन्वेस्टमेंट के तौर पर बनाए रखते हैं, तो फिर जैसे-जैसे सोने का भाव बढ़ेगा, आपका निवेश भी बढ़ता चला जाएगा. 

Advertisement

कई मोबाइल वॉलेट दे रहे सुविधाएं
ऑनलाइन प्योर गोल्ड खरीदने की सुविधा इस समय में कई मोबाइल वॉलेट प्लेटफॉर्म दे रहे हैं. इनमें Paytm, PhonePe, GooglePay, AmazonPay और Mobikwik जैसे प्लेटफॉर्म से यह निवेश आसानी से किया जा सकता है. यहां समझ लें कि इसमें आपको फिजिकल गोल्ड नहीं मिलता, लेकिन रेट में बदलाव पर उसी अनुरूप रिटर्न मिलता जाता है. हालांकि यदि आप सोने के सिक्के (Gold Coin) में इन्वेस्ट करते हैं, तो उसकी आपको फिजिकल डिलिवरी भी की जा सकती है. 

सोने के भाव में जोरदार तेजी जारी  
इस साल की शुरुआत के बाद से अब तक सोने की कीमतों में भारी उछाल आ चुका है. खबर लिखे जाने तक इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एशोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक, 999 शुद्धता वाला गोल्ड 6045 रुपये प्रति ग्राम, 22 कैरेट गोल्ड 5900 रुपये प्रति ग्राम, 20 कैरेट गोल्ड 5380 रुपये प्रति ग्राम, 18 कैरेट गोल्ड 4896 रुपये प्रति ग्राम और 14 कैरेट गोल्ड 3899 रुपये प्रति ग्राम की कीमत पर बिक रहा था. इन कीमतों में GST और मेकिंग चार्ज शामिल नहीं है. 

 

Advertisement
Advertisement