boAt के को-फाउंडर और शॉर्क टैंक इंडिया के जज अमन गुप्ता ने दो कारोबारी भाइयों आनंद नाहर और अमृत को 'शार्क टैंक इंडिया 3' पर एक डील की पेशकश करने के बाद चेक फाड़ दिया. सोनी लिव पर बिजनेस टीवी शो के दो कारोबारी भाईयों ने अपनी फास्ट फूड ब्रांड जोर्को की पिचिंग करते हुए 1 फीसदी इक्विटी के लिए 1.5 करोड़ रुपये की मांग की थी.
इस मांग के काउंटर में ओयो रूम्स के फाउंडर रितेश अग्रवाल और बोट के सीईओ अमन गुप्ता ने 1 प्रतिशत इक्विटी के लिए 20 लाख रुपये और तीन साल में 10 प्रतिशत ब्याज पर 1.3 करोड़ रुपये के लोन की पेशकश की थी. हालांकि बाद में इसमें तब रुकावट आ गई, जब दोनों भाईयों ने जवाबी पेशकश करते हुए वित्तीय शर्तों के अलावा शार्क से 100 घंटे तक बिजनेस को समय देने की मांग की.
अमन गुप्ता ने फाड़ दिया चेक
अमन गुप्ता ने कहा झूठे वादे नहीं कर सकता, 50 घंटे तक समय देना संभव नहीं है, लेकिन आपको भरोसा करना होगा. वहीं रितेश अग्रवाल 20 घंटे देने को तैयार थे. वहीं दोनों भाई 100 के बदले अब दोनों जजों से 50 घंटे के समय के लिए अड़े रहे. जिद से परेशान होकर अमन गुप्ता ने चेक फाड़ दिया और ''भाई तू मुझे माफ कर'' कहकर डील से हट गए.
रितेश अग्रवाल भी डील से हटे
दोनों भाईयों की ओर से फैसला नहीं कर पाने के कारण रितेश अग्रवाल भी इस डील से पीछे हट गए. रितेश अग्रवाल ने कहा कि मुझे घंटे को लेकर कोई दिक्कत नहीं हैं, लेकिन आपको अमन की तरफ से भरोसा करना होगा. इस वीडियो के यूट्यूब पोस्ट होने के बाद करीब 10 लाख बार देखा गया है.
क्या करती है इनकी कंपनी?
बता दें कि गुजरात के सूरत के नाहर बंधुओं द्वारा 2016 में स्थापित जोर्को ने बिना किसी बाहरी फंडिंग के केवल 17 महीनों में 150 आउटलेट की शुरुआत की और अच्छा मुनाफा कमाया. कंपनी पिज्जा, सैंडविच, बर्गर, टोस्ट, मोमोज, मिल्कशेक समेत 80 से ज्यादा फूड प्रोडक्ट बेचती है.