scorecardresearch
 

Amazon जल्द लॉन्च कर सकता है 3,333 रुपये का टैबलेट!

दुनिया की सबसे मशहूर ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन 6 इंच की स्क्रीन वाला एक टैबलेट लॉन्च करने की तैयारी में है जिसकी कीमत महज $50 (3,333 रुपये) होगी. हालांकि अमेजन ने इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

दुनिया की सबसे मशहूर ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन 6 इंच की स्क्रीन वाला एक टैबलेट लॉन्च करने की तैयारी में है जिसकी कीमत महज $50 (3,333 रुपये) होगी. हालांकि अमेजन ने इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया है. वॉल स्ट्रीट जरनल की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अपने पुराने टैबलेट की कम बिक्री की वजह से इस साल के आखिर तक यह सस्ता टैबलेट लॉन्च कर सकती है.

गौरतलब है कि अमेजन ने पहले भी एक 6 इंच का टैबलेट Fire HD लॉन्च किया था जिसकी कीमत इससे डबल थी. खबरों के मुताबिक अमेजन इस साल के आखिर तक दो टैबलेट और लॉन्च कर करेगी एक 8 इंच का और दूसरा 10 इंच स्क्रीन का.

अमेजन के इस सस्ते टैबलेट से उनलोगों को काफी फायदा मिलेगा जो ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग के शौकीन हैं. हालांकि इस टैबलेट का हार्डवेयर और फीचर्स दूसरे टैबलेट के मुकाबले काफी कम होंगे.

वॉल स्ट्रीट जरनल ने यह भी लिखा है कि इस टैबलेट में मोनो स्पीकर लगे होंगे.  अमेजन का यह टैबलेट अमेजन के किंडल रीडर से भी ज्यादा सस्ता है जो $79 (5,264 रुपये) का मिलता है.

Advertisement
Advertisement