scorecardresearch
 

Akash and Shloka Ambani second child: अंबानी परिवार में फिर गूंजी किलकारी, बड़ी बहू श्लोका ने 'बेबी गर्ल' को दिया जन्म

Mukesh Ambani और Nita Ambani के बड़े बेटे आकाश अंबानी एक बार फिर से पिता बने हैं. उनकी पत्नी श्लोका ने एक प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया है. इससे पहले दोनों के एक बेटा पृथ्वी अंबानी है.

Advertisement
X
अंबानी फैमिली में हुई बेबी गर्ल की एंट्री
अंबानी फैमिली में हुई बेबी गर्ल की एंट्री

एशिया के सबसे अमीर इंसान और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukseh Ambani) के घर फिर से किलकारी गूंजी है. उनके बड़े बेटे आकाश अंबानी (Akash Ambani) एक बार फिर पिता बने हैं और एंटीलिया में एक बच्ची ने एंट्री ली है. आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका अंबानी (Shloka) ने एक बच्ची को जन्म (Baby Girl) दिया है. गौरतलब है कि आकाश और श्लोका के दूसरी बार माता-पिता बने हैं और इससे पहले उनका एक बेटा पृथ्वी भी है. 

Advertisement

सुर्खियों में थीं दोबारा पेरेंट बनने की खबरें
बीते दिनों नीता मुकेश अंबानी के नाम पर एक कल्चरल सेंटर (NMACC) की ओपनिंग सेरेमनी के दौरान कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. जिनमें श्लोका अंबानी का बेबी बंप नजर आ रहा था. इसके बाद उनके दोबारा मां बनने की खबरें सुर्खियों में थीं. अब उन्होंने एक प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया है. 

2019 में हुई थी आकाश-श्लोका की शादी
आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी मार्च 2019 में हुई थी. श्लोका औऱ आकाश दोनों बचपन के दोस्त भी हैं. दिग्गज हीरा कारोबारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका शादी के सालभर बाद मां बनी थीं. 10 दिसंबर 2020 को एंटीलिया में पृथ्वी अंबानी के रूप में अंबानी फैमिली के सबसे छोटे सदस्य की एंट्री हुई थी. अपने दादा मुकेश अंबानी के चहेते पृथ्वी की तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है, जिनमें दादा-पोते की बॉन्डिंग देखते ही बनती है. 

Advertisement

अंबानी फैमिली में खुशियों का तांता
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर इन दिनों एक के बाद एक खुशियां दस्तक दे रही हैं. हाल ही में उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी की सगाई राधिका मर्चेंट के साथ हुई है. तो दूसरी ओर उनकी बेटी ईशा अंबानी ने भी जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था. जिनका नाम कृष्णा और आदिया रखा गया है. अब एक बार फिर एंटीलिया में नया मेहमान एक नन्हीं परी के रूप में आया है, जो घर का सबसे छोटी सदस्य है.

सिद्धिविनायक मंदिर में दिखे थे आकाश-श्लोका
कुछ दिनों से अंबानी फैमिली में मुकेश अंबानी से लेकर आकाश अंबानी तक को मंदिरों में देखा जा रहा था. बता दें देश का सबसे अमीर परिवार किसी भी शुभ काम से पहले पूजा-पाठ को अहमियत देता है. बच्ची के जन्म से पहले बीते दिनों मुकेश अंबानी के अलावा आकाश और श्लोका मुंबई के सिद्धिविनयाक मंदिर पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ पृथ्वी अंबानी भी नजर आए थे. 

मुकेश अंबानी संग पृथ्वी की जबरदस्त बॉन्डिंग
बच्ची के जन्म के साथ ही मुकेश अंबानी और नीता अंबानी फिर से दादा-दादी बन गए हैं. बता दें, आकाश और श्लोका का बेटा पृथ्वी अंबानी अब करीब ढाई साल का हो गया है और मुकेश अंबानी के साथ उसकी जबरदस्त बॉन्डिंग है. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. हाल ही में सिद्धिविनायक मंदिर में भी पृथ्वी अंबानी दादा मुकेश अंबानी के साथ नजर आए थे.   

Advertisement

जियो की कमान संभाल रहे आकाश अंबानी
फिलहाल मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी (Akash Ambani) देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम (Telecom) कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) की कमान संभाल रहे हैं. आकाश ने पहले स्ट्रैटिजी चीफ के तौर पर जियो इन्फोकॉम में काम शुरू किया था. Jio को बुलंदियों पर पहुंचाने में आकाश अंबानी की अहम भूमिका है.

मुकेश अंबानी ने बच्चों को दी है जिम्मेदारी
देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज में मुकेश अंबानी के तीनों बच्चों की भी अहम भूमिका है. क्योंकि मुकेश अंबानी ने तीनों बच्चों को बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी हुई हैं. टेलिकॉम आकाश संभाल रहे हैं तो, वहीं बेटी ईशा अंबानी के कंधे पर रिटेल बिजनेस की जिम्मेदारी है. छोटे बेटे अनंत अंबानी रिलायंस के न्यू एनर्जी बिजनेस की कमान संभाले हुए हैं.


 

Advertisement
Advertisement