scorecardresearch
 

आनंद महिंद्रा ने आरबीआई के E-Rupee से किया अपना पहला पेमेंट, जानें क्या खरीदा?

देश में E-Rupee के रिटेल यूज के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आम लोगों के बीच इसकी टेस्टिंग शुरू की थी. करीब 15 हजार लोगों के बीच इसका इसका परीक्षण किया गया था. Anand Mahindra का ई-रुपी से पेमेंट करता हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है.

Advertisement
X
आनंद महिंद्रा ने किया ई-रुपी से पहला पेमेंट
आनंद महिंद्रा ने किया ई-रुपी से पहला पेमेंट

देश में जिजिटल रुपया यानी E-Rupee अब हकीकत बन चुका है. इस बीच देश के जाने-माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने इसके जरिए अपना पहला पेमेंट किया. बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की बोर्ड मीटिंग से निकलने के बाद उन्होंने इसका इस्तेमाल कर खरीदारी की और इसकी वीडियो क्लिप ट्विटर (Twitter) पर शेयर की. 

Advertisement

आनंद महिंद्रा ने ठेले से खरीदे फल
RBI के डिजिटल रुपया की शुरुआत हो चुकी है और अब इसके जरिए पेमेंट करना बेहद आसान हो गया है. महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन (Mahindra & Mahindra Chairman) आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए एक पोस्ट कर बताया कि उन्होंने E-Rupee से पहला पेमेंट किया है. आनंद महिंद्रा ने इस ई-रुपये की टेस्टिंग करते हुए इसके जरिए एक ठेले से फल खरीदे. 

RBI की बैठक के बाद की टेस्टिंग
महिंद्रा चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीट (Anand Mahindra Tweet) में लिखा, 'रिजर्व बैंक की बोर्ड में शामिल होने के बाद जब बाहर निकाला तो उन्होंने बैंक के पास एक ठेले पर फल बेच रहे बच्चे लाल साहनी से फल खरीदे और इसका पेमेंटे R-Rupee के माध्यम से किया.' उन्होंने बताया कि डिजिटल रुपया की टेस्टिंग अच्छा अनुभव रहा और बच्चे लाल देश में पहले ऐसे मर्चेंट हैं, जो ई-रुपया से पेमेंट स्वीकार कर रहे हैं.

Advertisement

महिंद्रा बोले- आसान पेमेंट से बढ़िया अनार मिले
Anand Mahindra ने ई-रुपया का इस्तेमाल करते हुए बच्चे लाल साहनी के ठेले से अनार खरीदे थे. अरबपति उद्योगपति ने अपने ट्वीट में खुशी का इजहार करते हुए आगे लिखा, ' #DigitalIndia in action! इस आसान पेमेंट के बाद मुझे बढ़िया अनार (pomegranates) भी मिले.' आनंद महिंद्रा द्वारा ट्विटर हैंडल पर पोस्ट की गई ये वीडियो क्लिप 1 मिनट 4 सेकंड की है. 

महिंद्रा चेयरमैन के करोड़ों में फॉलोअर्स
Anand Mahindra द्वारा Twitter पर पोस्ट किए गए फनी, इनोवेटिव आइडिया से भरे और मोटिनेशनल ट्वीट्स को यूजर्स खासा पसंद करते हैं. कुछ ऐसा ही उनके नए ट्वीट के साथ हुआ है, जिसे यूजर्स खासा पसंद और शेयर कर रहे हैं. आनंद महिंद्रा की ट्विटर पर बड़ी फैन फॉलोविंग हैं. उनके फॉलोअर्स की तादाद करीब एक करोड़ से ज्यादा है.

 

Advertisement
Advertisement