scorecardresearch
 

'ये आराम का मामला है...', आनंद महिंद्रा ने शेयर की सोते हुए शेर की तस्वीर, लिखा, 'Come Back Later'

Anand Mahindra Viral Tweet : महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा को ट्विटर पर 10.4 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं और उनके पोस्ट किए गए फनी, इनोवेटिव आइडिया से भरे और मोटिनेशनल ट्वीट्स को यूजर्स खूब पसंद करते हैं.

Advertisement
X
आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर शेयर की सोते हुए शेर की तस्वीर
आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर शेयर की सोते हुए शेर की तस्वीर

देश के जाने-माने उद्योगपति और महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं. वे आए दिन कुछ न कुछ ऐसा पोस्ट करते रहते हैं, जो सुर्खियों में आ जाता है. इस बार उन्होंने एक शेर की आराम फर्माते हुए फोटो अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की है, जो तेजी वायरल ( Viral Photo) हो रही है. आइए जानते हैं क्या खास है इस तस्वीर में...

Advertisement

टहनियों के बीच सो रहा है शेर
महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) के चेयरमैन Anand Mahindra ने अपने ट्विटर अकाउंट से ये तस्वीर रविवार को शेयर की है. इसमें एक शेर आराम से सोते (Sleeping Lion) हुए नजर आ रहा है. खास बात ये है कि वो जमीन पर या फिर किसी गुफा में नहीं, बल्कि पेड़ की टहनियों के बीच हाथ-पैर फैलाए गहरी नींद में सो रहा है. इस तस्वीर का रविवार को शेयर किया गया है और ये सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

आनंद महिंद्रा ने कैप्शन में लिखी ये बात
आनंद महिंद्रा ने इस सोते हुए शेयर की तस्वीर (Anand Mahindra Tweet Photo) को साझा करते हुए शानदार कैप्शन दिया है. उन्होंने फोटो के कैप्शान में लिखा है, 'मैं व्यस्त हूं... कम बैक लेटर (Come back later. I’m busy).' वीकेंड पर शेर की इस आराम से सोते तस्वीर के साथ उन्होंने #Sunday लिखा है और ट्विटर यूजर्स इस पर मजाकिया अंदाज में कमेंट कर रहे हैं. 

Advertisement

यूजर्स फोटो पर कर रहे ऐसे कमेंट
इस तस्वीर को खबर लिखे जाने तक तकरीबन 1 लाख व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 34 हजार यूजर्स इसे लाइक कर चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'हम इंसान हर दिन भागदौड़ में लगे रहते हैं, जबकि ये संडे को रिलेक्स करते हैं'. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आखिर शेरों को भी जमीन पर शांति से सोने का समय नहीं मिलता है, आजकल बेचारे वे भी सुकून की तलाश में, पेड़ पर चढ़कर सो रहे हैं.'

1 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स 
Anand Mahindra द्वारा Twitter पर पोस्ट किए गए फनी, इनोवेटिव आइडिया से भरे और मोटिनेशनल ट्वीट्स को यूजर्स खूब पसंद करते हैं. कुछ ऐसा ही उनके नए ट्वीट के साथ हुआ है, जिसे यूजर्स खासा पसंद और शेयर कर रहे हैं. आनंद महिंद्रा की ट्विटर पर बड़ी फैन फॉलोविंग हैं. उनके फॉलोअर्स की संख्या 10.4 मिलियन है.

 

Advertisement
Advertisement