scorecardresearch
 

बरगद के पेड़ में चाय की दुकान... 80 साल के दुकानकार, Anand Mahindra बोले- जाऊंगा यहां

Anand Mahindra Viral Tweet : आनंद महिंद्र द्वारा शेयर किए गए वीडियो में जो चाय की दुकान है, वो अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास मौजूद है. इस दुकान को 80 साल के बुजुर्ग अजित सिंह संचालित करते हैं. इसका नाम 'चाय सेवा का मंदिर' है.

Advertisement
X
आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर पोस्ट किया वीडियो
आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर पोस्ट किया वीडियो

सोशल मीडिया (Social Media) पर खासे एक्टिव रहने वाले महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) कुछ न कुछ ऐसा पोस्ट करते रहते हैं, जो वायरल हो जाता है. उनके मोटिवेशनल ट्वीट्स चर्चा का विषय रहते हैं. इस बार उन्होंने एक चाय की दुकान का वीडियो (Tea Shop Video) शेयर किया है, जिसमें एक बुजुर्ग को चाय बनाते और बेचते हुए दिखाया गया है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर बुजुर्ग की ये चाय की दुकान इतनी खास क्यों है? आइए बताते हैं... 

Advertisement

45 साल से चल रही ये चाय की दुकान
दिग्गज कारोबारी और अरबपति आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट से जो वीडियो (Anand Mahindra Tweet Video) शेयर किया है, वो 6 मिनट 47 सेकेंड का है. एक चाय की दुकान को दिखाया गया है, जो बरगद के पेड़ की जटाओं के बीच खुली है. अमृतसर में खुली ये अनोखी दुकान नई नहीं है, बल्कि बीते 45 सालों से इस पेड़ के भीतर चल रही है. आनंद महिंद्रा द्वारा पोस्ट इस वीडियो के मुताबिक, जिस बरगद के पेड़ में ये दुकान है, वो भी सैकड़ों साल पुराना है. 

80 साल की उम्र में कड़ी मेहनत 
अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास मौजूद इस दुकान को बुजुर्ग अजित सिंह संचालित करते हैं और चाय बनाने से लेकर ग्राहकों को पिलाने तक का काम वे खुदी करते हैं. अजित सिंह की उम्र 80 साल हो चुकी है, लेकिन वे लगातार इस चाय की दुकान को चला रहे हैं. उनकी इस दुकान का नाम 'चाय सेवा का मंदिर' है. यहां आने वाले ग्राहकों के मुताबिक, स्थानीय लोग इन्हें उनके असली नाम के बजाय बाबा कहकर ही पुकारते हैं. एलपीजी और पीएनजी के जमाने में भी ये अपनी चाय के स्वाद को बरकरार रखते हुए भट्टी पर ही चाय पकाते हैं. 

Advertisement

'चलते रहेंगे, तो चंगे रहेंगे'
दुकान पर चाय पीने के लिए आने वाले ग्राहक अजित सिंह की जमकर तारीफ करते हैं. ग्राहकों के मुताबिक, उन्हें पैसों से लगाव नहीं बल्कि सेवा की भावना के चलते ही वे सालों से कड़ी मेहनत करते हुए ये दुकान चला रहे हैं. किसी ने पैसा दिया तो भी ठीक, नहीं दिया तो भी ठीक. यहां तक कि कई बार इनकी दुकान का सामान भी चोरी कर लिया जाता है, लेकिन ये किसी तरह की कोई शिकायत नहीं करते. अजित सिंह कहते हैं कि इस उम्र में भी उन्हें अपने काम को करने में किसी तरह की कोई थकावट नहीं होती है. उन्होंने कहा, 'चलते रहेंगे, तो चंगे रहेंगे.'

आनंद महिंद्रा बोले, 'यहां जरूर जाउंगा'
Anand Mahindra ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, 'अमृतसर में देखने लायक बहुत सारे जगह हैं. लेकिन अगली बार जब मैं इस शहर में जाउंगा, तो स्वर्ण मंदिर के दर्शन के अलावा, इस 'चाय सेवा के मंदिर' में जाने का ध्यान रखूंगा. जिसे बाबा जाहिर तौर पर 40 वर्षों से अधिक समय से चला रहे हैं.' महिंद्रा चेयरमैन ने आगे लिखा, 'हमारा दिल ही संभावित रूप से सबसे बड़ा मंदिर है.' उनका ये वीडियो ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है और ट्विटर यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे हैं. 

Advertisement

1 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स
Anand Mahindra द्वारा Twitter पर पोस्ट किए गए फनी, इनोवेटिव आइडिया से भरे और मोटिनेशनल ट्वीट्स को यूजर्स खूब पसंद करते हैं. कुछ ऐसा ही उनके नए ट्वीट के साथ हुआ है, जिसे यूजर्स खासा पसंद और शेयर कर रहे हैं. आनंद महिंद्रा की ट्विटर पर बड़ी फैन फॉलोविंग हैं. उनके फॉलोअर्स की संख्या 10.4 मिलियन है. 

 

Advertisement
Advertisement