दिग्गज अरबपति और महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं और आए दिन वे कुछ न कुछ ऐसा पोस्ट करते रहते हैं, जो वायरल (Viral Post) हो जाता है. सोमवार को उनके द्वारा ट्विटर पोस्ट के जरिए दिया जाने वाला मंडे मोटिवेशन कमाल का और प्रेरणादायक होता है. इस बार भी उन्होंने एक वीडियो शेयर कर हमेशा सतर्क और चौकन्ना रहने का संदेश दिया है. आइए देखते हैं उनकी नई Monday Motivation पोस्ट में ऐसा क्या खास है?
12 सेकेंड के वीडियो में बड़ा संदेश
आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट से जो वीडियो क्लिप शेयर की है, वो महज 12 सेकेंड की है. हालांकि, ये क्लिप पहले भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, लेकिन इस बार इसके साथ महिंद्रा चेयरमैन की सलाह ने इसे और प्रेरक बना दिया है. इस वायरल वीडियो (Viral Video) में एक हिरण नदी के किनारे पर खड़ा होकर पानी पी रहा है. तभी अचानक पानी से एक मगरमच्छ मुंह फाड़े उसकी ओर तेजी से झपटता है. एक पल तो ऐसा लगता है कि वो अपने जबड़े में इस हिरन को पकड़कर पानी में खींच ले जाएगा, लेकिन जो होता है वो चौंकाने वाला है.
Reflexes. Keep them sharp. Mindfulness is a great virtue when starting the week. 😊 #MondayMotivation . pic.twitter.com/bZocQwThIM
— anand mahindra (@anandmahindra) June 5, 2023
हिरण की सतर्कता से बची जान
वीडियो क्लिप में दिखता है कि जितनी तेज रफ्तार से मगरमच्छ पानी पीते हुए हिरण पर झपटा, उससे भी तेजी और फुर्ती से पीछे हटते हुए हिरण ने अपने आप को बचा लिया. हिरण की फुर्ती और उसकी लंबी छलांग के आगे मगरमच्छ भी हार गया और अपना शिकार निकल जाने का गम लेकर धीमे-धीमे फिर से पीछे हटकर पानी में चला गया. हिरन की फुर्ती के आगे उसका बिछाया पूरा जाल बेकार हो गया और उसे असफलता हाथ लगी. इस वीडियो क्लिप के साथ आनंद महिंद्रा ने जो कैप्शन दिया है, उसे हर किसी को जीवन में अमल करना जरूरी है.
वीडियो को 12 लाख व्यूज मिले
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'सजगता और सतर्कता तेज रखे, सप्ताह की शुरुआत करते समय माइंडफुलनेस एक अच्छा गुण है.' उन्होंने इस पोस्ट के जरिए संदेश दिया है कि हमें हमेशा हिरण की तरह फुर्तीला और चौकन्ना रहना चाहिए. इस ट्वीट पर ट्विटर यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. खबर लिखे जाने तक आनंद महिंद्रा की इस पोस्ट को 12 लाख व्यूज मिल चुके थे, जबकि 27000 से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके थे.
एक करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स
Anand Mahindra द्वारा Twitter पर पोस्ट किए गए फनी, इनोवेटिव आइडिया से भरे और मोटिनेशनल ट्वीट्स को यूजर्स खूब पसंद करते हैं. कुछ ऐसा ही उनके नए ट्वीट के साथ हुआ है, जिसे यूजर्स खासा पसंद और शेयर कर रहे हैं. आनंद महिंद्रा की ट्विटर पर बड़ी फैन फॉलोविंग हैं. उनके फॉलोअर्स की संख्या 10.4 मिलियन है.