देश के जाने-माने उद्योगपति और महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया (Social Media) पर खासे एक्टिव रहते हैं और आए दिन कुछ न कुछ दिलचस्प पोस्ट करते रहते हैं. अब उनकी एक नई पोस्ट तेजी से वायरल (Viral) हो रही है, इसमें उन्होंने एक वीडियो क्लिप शेयर की है, जो हैरान कर देने वाली है. इसमें एक बुजुर्ग महिला पैरामोटरिंग कर रही है.
97 साल की महिला ने की पैरामोटरिंग
Anand Mahindra द्वारा ट्विटर (अब X) पर शेयर की गई इस वीडियो क्लिप में एक 97 साल की महिला ने ऐसा कारनामा किया है, जो हर किसी को हैरान करने वाला है. दरअसल, इस वीडियो में ये बुजुर्ग महिला पैरामोटरिंग करते हुए नजर आ रही है. उम्र के इस पड़ाव पर जब ज्यादातर लोग घर की चाहरदीवारी में ही रहने को तरजीह देते हैं और किसी भी खतरनाक समझे जाने वाले काम को करने से बचते हैं, उस उम्र में इस महिला का जज्बा देखते ही बन रहा है.
वीडियो में क्या है खास?
महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) चेयरमैन आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किए गए 55 सेकेंड की वीडियो क्लिप में दिख रहा है कि ये बुजुर्ग महिला पैरोमोटरिंग करने के लिए सीट पर बैठ रही है और आंखों में चश्मा, हेलमेट व मोटरिंग की सारी सेफ्टी बेल्ट्स पहनकर पूरे जोश के साथ ट्रेनर संग बैठती है. इसके बाद तेज रफ्तार से आगे बढ़ते हुए हवा में उड़ जाती है और काफी ऊंचाई पर पहुंचकर नीचे के नजारों का लुत्फ उठाती हैं.
It’s NEVER too late to fly.
She’s my hero of the day… pic.twitter.com/qjskoIaUt3— anand mahindra (@anandmahindra) November 23, 2023
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं इन बुजुर्ग महिला का नाम उषा थुसे है और ये एक स्कूल टीचर रही है. पुणे की रहने वाली ये महिला चार बेटियों की मां है और ये साहसिक कारनामा करके सुर्खियों में है.
आनंद महिंद्रा ने बताया अपना हीरो
पैरामोटरिंग करने में युवाओं के भी पसीने छूट जाते हैं और इसका उदाहरण बीते दिनों कई इस तरह के वायरल वीडियोज (Viral Video) देखकर लगाया जा सकता है. वहीं दूसरी ओर बुजुर्ग महिला का ये कारनामा लोगों को प्रभावित करने वाला है. इस वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए अरबपति कारोबारी आनंद महिंद्रा (Billionaire Anand Mahindra) ने इसके साथ एक शानदार कैप्शन भी पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने इस 97 साल की बुजुर्ग महिला को अपना 'Hero' बताया है. महिंद्रा चेयरमैन ने लिखा, 'उड़ने में कभी देर नहीं होती. ये आज की मेरी हीरो हैं.'
लाखों में मिल चुके हैं पोस्ट को व्यूज
आनंद महिंद्रा की हर पोस्ट की तरह इसे भी यूजर्स खासा पसंद कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को 1.4 मिलियन व्यूज मिल चुके थे. इसके साथ ही यूजर्स इस महिला के जज्बे को सलाम करते हुए अपनी टिप्पणियां भी पोस्ट कर रहे हैं. कोई इसे प्रेरणादायक बता रहा है, तो किसी ने लिखा कि मैं भी 50 की उम्र में इस तरह का कारनामा करना चाहता हूं.
1 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स
सोशल मीडिया (Social Media) पर एक्टिव रहने वाले Anand Mahindra द्वारा अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किए गए फनी, इनोवेटिव आइडिया से भरे और मोटिनेशनल ट्वीट्स को यूजर्स खूब पसंद करते हैं. कुछ ऐसा ही उनके नए ट्वीट के साथ हुआ है, जिसे यूजर्स खासा पसंद और शेयर कर रहे हैं. आनंद महिंद्रा की ट्विटर पर बड़ी फैन फॉलोविंग हैं. उनके फॉलोअर्स की संख्या 10.4 मिलियन है.