आंध्र यूनिवर्सिटी को वर्ल्ड एजुकेशन समिट 2015 में पहला स्थान मिला है. यह समिट दिल्ली में 21 और 22 अगस्त को आयोजित किया गया था. यूनिवर्सिटी को 'इंन्हेंसमेंट ऑफ इम्प्लॉयमेंट थ्रो स्किल डेवलमेंट' के फील्ड में बेहतर काम करने के लिए इनाम दिया गया है.
यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर जीएसएन राजू समिट के पैनल में शामिल थे. उन्होंने उच्च शिक्षा के बेहतरी के बारे में बात की. इस समिट में 100 से ज्यादा यूनिवर्सिटीज ने हिस्सा लिया था.
वाइस चांसलर ने यूनिवर्सिटी की इस सफलता पर वहां के स्टाफ को धन्यवाद दिया और कहा कि आने वाले समय में यूनिवर्सिटी की रैंकिंग और बेहतर होगी. उन्होंने आगे कहा कि हमारा लक्ष्य इस यूनिवर्सिटी को दुनिया के टॉप-100 यूनिवर्सिटी लिस्ट में लाना है.