देश के दिग्गज बिजनेसमैन और वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं. वे आए दिन कुछ न कुछ दिलचस्प पोस्ट ट्विटर या फेसबुक पर करते रहते हैं. इनमें से ज्यादातर पोस्ट उनकी खुद की जिंदगी से जुड़े हुए होते हैं. इस बार उन्होंने फेसबुक (Facebook) पर अपने पसंदीदा पहनावे के बारे में अलग ही अंदाज में बताया है. उन्होंने इस पोस्ट के साथ जो कैप्शन दिया है, उसमें सूट-बूट पहनने को बस मजबूरी करार दिया है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वो अपने पसंदीदा पहनावे में नजर आ रहे हैं.
गमछा डाले पोस्ट की तस्वीर
वेदांता चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने फेसबुक (Anil Agarwal Facebook Post) पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए पोस्ट लिखा है. इस तस्वीर में उनके गले में एक लाल रंग का गमछा लिपटा हुआ नजर आ रहा है. अरबपति कारोबारी सूट-बूट और टाई छोड़कर पीले रंग का कुर्ता और सफेद पायजामा पहनकर सोफे पर बैठे दिखाई दे रहे हैं. कुर्ता-पायजामे और गमछा को उन्होंने अपनी सबसे पसंदीदा पोशाक बताया है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'लोगों को ऑस्कर (Oscar) में साड़ी और धोती पहने हुए देख कर मुझे बहुत खुशी हुई... ये सिर्फ एक फैशन स्टेटमेंट ही नहीं, लेकिन उन इमोशंस और यादों के बारे मे हैं जो इन कपड़ों से जुड़ी हुई हैं.'
सूट-बूट पहनकर ही नहीं आता कॉन्फिडेंस
अपनी पोस्ट में अरबपति अनिल अग्रवाल (Billionaire Anil Agarwal) ने आगे लिखा, 'मैं बचपन में जब बिजनेसमैन को सूट-बूट पहने हुए देखा करता था, तो ऐसा लगता था कि अपना बिजनेस करने के लिए मुझे में यही सब पहनना पड़ेगा. लेकिन वक्त के साथ मुझे ये समझ आ गया कि आपके लिए सही कपड़ा बस वही होता है, जिसमें आप सबसे ज्यादा कॉन्फिडेंट महसूस करें.' पोस्ट में लिखे इन शब्दों का मतलब साफ है कि जरूरी नहीं कि पसंद न होने के बावजूद सूट-बूट या फिर टाई लगाकर ही आपमें कॉन्फिडेंस आ जाए.
'फिर दुनिया हो जाएगी खुद इम्प्रेस...'
खुद अनिल अग्रवाल कहते हैं कि आज कल भले ही सूट और पैंट पहनने की आदत हो गई है, लेकिन जो खुशी मुझे कुर्ता, बंद गला या गमछा पहनने से मिलती है, वो और कहां. उन्होंने अपनी इस फेसबुक पोस्ट के जरिए लोगों को सलाह भी दी. वेदांता चेयरमैन (Vedanta Chairman) ने आगे लिखा है कि कपड़े वो पहनिये जो आपको कॉन्फिडेंट महसूस कराएं, फिर दुनिया अपने आप आपसे इम्प्रेस हो जाएगी. उनका ये फेसबुक पोस्ट तेजी से वायरल (Facebook Post Viral) हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे हैं.
बिहार से तय किया लंदन तक का सफर
वेदांता लिमिटेड को खड़ा करने वाले अनिल अग्रवाल ने अपनी मेहनत और लगन से माइनिंग व मेटल बिजनेस (Mining And Metal Business) का बड़ा साम्राज्य खड़ा किया है. आने वाले समय में वह भारत को सेमीकंडक्टर (Semiconductor) के मामले में आत्मनिर्भर (Aatmanirbhar Bharat) बनाने में योगदान देने वाले हैं. वे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हुए बिहार से शुरू होकर मुंबई के रास्ते लंदन तक पहुंचने के सफर की कहानियां शेयर करते रहते हैं. अनिल अग्रवार करीब 30,000 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं.